Rajasthan election result 2023: विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे प्रदेश में बीजेपी को बहुमत देते दिखाई पड़ रहे हैं। इस सब के बीच यहां की एक सीट ऐसी भी है जहां निर्दलीय उम्मीदवार आखिरी चरण की मतगणना में बढ़त बनाए हुए हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट की। अब तक के आंकड़ों के अनुसार यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी रेस में सबसे आगे रहते हुए 72874 वोटों से आगे हैं। दूसरे नंबर पर भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे फतेह खान 64233 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।
‘राजस्थान: किस सीट से कौन जीता, यहां देखें’ हाइपरलिंंक दें
वहीं, अभी तक के दौर की मतगणना के मुताबिक तीसरे नंबर पर कांग्रेस के आमीन खान 49836 वोट और चौथे नंबर पर बीजेपी के स्वरूप सिंह खारा 19482 वोट पर बने हुए हैं। इसके बाद जालम सिंह, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 6,679 वोट, सीता, भूमिदार पार्टी को 2,816 वोट, भूरा राम, निर्दलय 2,266 वोट, जय राम, बहुजन लिबरेशन पार्टी को 2,253 और सवाई राम पुनार, बहुजन मुक्ति पार्टी को 1740 वोट मिलते हैं। यहां आपको बता दें कि शियो बाड़मेर की बड़ी विधानसभा सीट है। राजस्थान में कुल 199 विधानसभा सीट हैं।










