---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान में विधायक दल की बैठक से पहले दो MLAs का दावा, ‘मैं बन सकता हूं CM’

Rajasthan Politics; Suspense On CM Face : राजस्थान में विधायक दल की बैठक से पहले मेड़ता के विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल और एक अन्य ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री पद उन्हें मिल सकता है, क्योंकि पीएम मोदी के राज में कुछ भी हो सकता है।

Updated: Dec 12, 2023 16:03

जयपुर: राजस्थान में पिछले 9 दिन से मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म होने ही वाला है, लेकिन इससे पहले कि विधायक दल की बैठक होती-भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो विधायकों ने दावा ठोक दिया कि वो मुख्यमंत्री बन सकते हैं। इनमें से एक मेड़ता के विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल हैं। उधर, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को दिल्ली बुलाए जाने की खबर आने के साथ ही राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार में उन पर दावा किया जा रहा है। इसी बीच फिलहाल जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक शुरू हो चुकी है। इसमें पर्यवेक्षक नियुक्त रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेता पहुंच चुके हैं।

---विज्ञापन---

199 में से 115 सीट जीती हैं भाजपा ने

बता दें कि राजस्थान में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए तो इनमें प्रदेश की 199 में से 115 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। इसके बाद पिछले 9 दिन से पार्टी नेतृत्व के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि राजस्थान की कमान इस बार किसे दी जाए। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और योगी बालक नाथ समेत कई बड़े चेहरे इस दौड़ में शामिल हैं। अब यह सस्पेंस खत्म होने जा रहा है। विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के के लिए नेता का ऐलान हो जाएगा, लेकिन इससे पहले ही पार्टी के दो विधायकों के दावे सामने आए हैं, जो मुख्यमंत्री बन सकते हैं। एक पर सट्टा बाजार दांव खेल रहा है तो दूसरे विधायक ने खुद दावा किया है।

जानें कौन है वो महिला, जिसने वसुंधरा को सीएम बनाने के लिए त्याग दिया अन्न, 8 दिनों से देवी की साधना में जुटी

17 हजार वोटों से जीते हैं लक्ष्मण राम मेघवाल

यह दावा करने वाले एक विधायक मेड़ता के विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण राम मेघवाल लक्ष्मण राम मेघवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी को 17 हजार वोटों के अंतर से शिकस्त दी है। इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में लक्ष्मण राम मेघवाल 44 हजार वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे थे। विधायक दल की बैठक में जाने से पहले मेघवाल ने दावा किया के वह मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भी चौंकाने को तैयार बीजेपी, सीएम पर फैसला आज, राजपूत-दलित चेहरे पर दांव खेल सकती है पार्टी

First published on: Dec 12, 2023 03:41 PM

संबंधित खबरें