Rajasthan Budget Session 2025 : राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र 2025 में फोन टेपिंग का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार से जवाब मांग रहा है, लेकिन भजनलाल सरकार चाहती है कि बजट पेश होने के बाद इस मुद्दे पर चर्चा हो। विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में इस मामले का कोई समाधान नहीं निकला।
राजस्थान में फोन टेपिंग मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति बन रही है। विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने चेतावनी दी कि जब तक राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल के फोन टेपिंग मामले को लेकर भजनलाल सरकार विधानसभा में जबाब नहीं देती है, तब तक न सदन चलने दिया जाएगा और न ही बजट भाषण पढ़ने दिया जाएगा।
राजस्थान विधानसभा में 19 जनवरी को डिप्टी सीएम दीया कुमारी राज्य का बजट पेश करेंगी। टीकाराम जूली ने कहा सरकार बताए कि फोन टेप क्यों किए जा रहे हैं। उधर, कानून मंत्री जोगा राम पटेल ने फोन टेपिंग के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस गतिरोध को खत्म करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई, लेकिन बैठक बेनतीजा रही। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पिछले 10 दिनों से विधानसभा में जोरदार हंगामा कर रही है।