---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan Budget 2025: 1.25 लाख सरकारी नौकरियां, दीया कुमारी ने युवाओं के लिए किए बड़े ऐलान

Diya Kumari budget 2025 highlights: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आज भजनलाल सरकार का तीसरा बजट पेश किया। इसमें युवाओं को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं। आइये जानते हैं युवाओं के लिए किए गए बड़े ऐलान।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 19, 2025 13:20
Rajasthan Budget 2025 Job Announcements
Rajasthan Budget 2025 Job Announcements

Rajasthan Budget 2025 Job Announcements: राजस्थान की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आज भजनलाल सरकार का तीसरा बजट पेश किया। बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की गई। इसमें 1.25 लाख सरकारी नौकरियों के अलावा अग्निवीरों को फायर विभाग में नौकरियों का ऐलान किया गया है। ऐसे में आइये जानते हैं भजनलाल सरकार के तीसरे बजट में युवाओं को लेकर क्या ऐलान किए गए हैं?

1.प्रदेश में युवाओं के लिए अगले एक वित्त वर्ष में सवा लाख नई भर्तियां निकाली जाएगी।

---विज्ञापन---

2.वहीं प्राइवेट सेक्टर में डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मेले के जरिए नौकरियां दी जाएगी।

3.प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए नई रोजगार नीति लाई जाएगी।

---विज्ञापन---

4.अगले एक साल में 1500 स्टार्टअप बनाएंगे। 750 से ज्यादा स्टार्टअप को फंड दिया जाएगा।

5.50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

6.स्कूलों और काॅलेजों में सीटें बढ़ाई जाएंगी। 1500 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब बनेगी।

7.अलवर, अजमेर और बीकानेर में डिजिटल प्लानेटेरियम बनेंगे।

8.500 करोड़ के विवेकानंद रोजगार सहायता कोष की घोषणा।

9.विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना शुरू की जाएगी। योजना के तहत 2 करोड़ तक के लोन 8 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के तहत दिए जाएंगे।

10. पुरस्कृत खिलाड़ियों के लिए जमीन आवंटित की जाएगी। सभी काॅलेजों में नशा मुक्ति केंद्र शुरू होंगे।

11.युवाओं में सुसाइड रोकने के लिए जोधपुर और कोटा में सेंटर खोले जाएंगे।

12.प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा स्टार्टअप से 36 हजार युवा जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2025: 150 यूनिट फ्री बिजली, 1.25 लाख सरकारी नौकरियां…, वित्त मंत्री दीया कुमारी की प्रदेश को बड़ी सौगात

किसानों को 25 हजार करोड़ का कर्ज

इसके अलावा किसानों के लिए सरकार ने 25 हजार करोड़ से ज्यादा का ब्याज मुक्त फसली कर्ज दिया जाएगा। इसके लिए 738 करोड़ रुपये का ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि के बढ़ाकर अगले साल 9 हजार रुपये की जाएगी। गेहूं के एमएसपी पर 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। कृषि विकास योजना के तहत 1350 करोड़ के काम होंगे। 75 हजार किसानों को तारबंदी के लिए 325 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2025 : Phone Tapping मुद्दे पर BJP-कांग्रेस में टकराव, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को दी ये चेतावनी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 19, 2025 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें