Rajasthan Budget 2025 Job Announcements: राजस्थान की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आज भजनलाल सरकार का तीसरा बजट पेश किया। बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की गई। इसमें 1.25 लाख सरकारी नौकरियों के अलावा अग्निवीरों को फायर विभाग में नौकरियों का ऐलान किया गया है। ऐसे में आइये जानते हैं भजनलाल सरकार के तीसरे बजट में युवाओं को लेकर क्या ऐलान किए गए हैं?
1.प्रदेश में युवाओं के लिए अगले एक वित्त वर्ष में सवा लाख नई भर्तियां निकाली जाएगी।
2.वहीं प्राइवेट सेक्टर में डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मेले के जरिए नौकरियां दी जाएगी।
3.प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए नई रोजगार नीति लाई जाएगी।
4.अगले एक साल में 1500 स्टार्टअप बनाएंगे। 750 से ज्यादा स्टार्टअप को फंड दिया जाएगा।
5.50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
6.स्कूलों और काॅलेजों में सीटें बढ़ाई जाएंगी। 1500 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब बनेगी।
7.अलवर, अजमेर और बीकानेर में डिजिटल प्लानेटेरियम बनेंगे।
8.500 करोड़ के विवेकानंद रोजगार सहायता कोष की घोषणा।
9.विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना शुरू की जाएगी। योजना के तहत 2 करोड़ तक के लोन 8 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के तहत दिए जाएंगे।
10. पुरस्कृत खिलाड़ियों के लिए जमीन आवंटित की जाएगी। सभी काॅलेजों में नशा मुक्ति केंद्र शुरू होंगे।
11.युवाओं में सुसाइड रोकने के लिए जोधपुर और कोटा में सेंटर खोले जाएंगे।
12.प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा स्टार्टअप से 36 हजार युवा जुड़ेंगे।
किसानों को 25 हजार करोड़ का कर्ज
इसके अलावा किसानों के लिए सरकार ने 25 हजार करोड़ से ज्यादा का ब्याज मुक्त फसली कर्ज दिया जाएगा। इसके लिए 738 करोड़ रुपये का ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि के बढ़ाकर अगले साल 9 हजार रुपये की जाएगी। गेहूं के एमएसपी पर 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। कृषि विकास योजना के तहत 1350 करोड़ के काम होंगे। 75 हजार किसानों को तारबंदी के लिए 325 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।