---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan Budget 2025: 150 यूनिट फ्री बिजली, 1.25 लाख सरकारी नौकरियां…, वित्त मंत्री दीया कुमारी की प्रदेश को बड़ी सौगात

Rajasthan Budget 2025 key announcements: राजस्थान में वित्त मंत्री दीया कुमारी आज सरकार का तीसरा बजट पेश किया। बजट पेश करने से पहले उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने पिछली बजट की 73 प्रतिशत योजनाओं को पूरा किया है।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 19, 2025 12:42
Rajasthan Budget 2025 key Highlights
Rajasthan Budget 2025

Rajasthan Budget 2025 Highlights: राजस्थान में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज भजनलाल सरकार का तीसरा बजट पेश किया। बजट में कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई है। जिसमें 150 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया गया है। वहीं लाभार्थी परिवारों के घरों में सोलर प्लेट लगाई जाएगी। इसके अलावा 5 लाख नए घरेलू कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन देने का ऐलान किया गया है। 2 लाख घरों में पेयजल के लिए 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के कार्य कराए जाएंगे। आइये जानते हैं राजस्थान के बजट की बड़ी बातें-

1.बारिश के कारण टूटी सड़कों को 6000 करोड़ की सहायता से सही किया जाएगा।

---विज्ञापन---

2.सभी विधानसभा में 10 करोड़ की लागत से सड़कों को सुधारा जाएगा।

3.राजस्थान के 15 शहर में रिंग रोड बनेगी

---विज्ञापन---

4.जयपुर में ट्रैफिक स्थिति के सुधार के लिए ढाई सौ करोड़ के कार्य किए जाएंगे।

5.जयपुर से बीआरटीएस कॉरिडोर हटाए जाएंगे।

6.1750 करोड़ की राशि एससी, एसटी और आदिवासी एरिया में खर्च होगी।

7.नगरीय निकायों में 500 पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।

8.425 करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए खर्च किए जाएंगे।

9.स्वामित्व योजना के तहत 2 लाख नए पट्टे जारी किए जाएंगे।

10.70 साल से अधिक आयु के लोगों को घर पर ही निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

11.कोटा ,जोधपुर, जयपुर एवं सीकर में युवा साथी केंद्रों की स्थापना होगी।

12.1500 विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना होगी।

13.50 हजार युवाओं को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। कई स्कूलों और काॅलेजों में सीटें बढ़ाई जाएंगी।

14.युवाओं के प्रदेश में विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

15.500 करोड़ रुपये में विवेकानंद रोजगार सहायता कोष बनाया जाएगा। रोजगार मेलों का आयोजन कर निजी क्षेत्र में डेढ़ लाख नौकरियां दिलवाई जाएंगी।

16.कोटा ,जोधपुर, जयपुर एवं सीकर में युवा साथी केंद्रों की स्थापना होगी। ताकि कोचिंग के बच्चे तनाव के चलते आत्महत्या ना करें।

17.फिट इंडिया के तर्ज पर 50 करोड़ की लागत से फिट राजस्थान अभियान की शुरुआत होगी।

18.लघु एवं सीमांत किसानों को 1250 रुपये की पेंशन मिलेगी।

19.मंदिरों में पुजारियों का मानदेय 7000 तक बढ़ाया जाएगा।

20.350 करोड रुपए की लागत से सरदार पटेल साइबर कंट्रोल केंद्र बनेगा।

21.राजस्थान में 20 लाख लखपति दीदी बनाई जाएंगी। डेढ़ फीसदी ब्याज पर ₹1 लाख तक का कर्ज लखपति योजना से जुड़ी महिलाओ को मिलेगा।

22.3500 नए पुलिस पद सृजित किए जाएंगे।

23.दादू दयाल घुमंतू सशक्तिकरण योजना 60 करोड़ से शुरू होगी।

24.5 हजार राशन की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे।

25.दिल्ली-जयपुर ,जयपुर- आगरा तथा जयपुर-कोटा हाईवे को जीरो एक्सीडेंट जॉन बनाया जाएगा।

26.पंचायत स्तर पर अटल ज्ञान केंद्र बनाने के लिए 3000 से अधिक जनसंख्या वाले पंचायत मुख्यालय में यह केंद्र खुलेंगे।

27.1500 हैडपंप और एक हजार ट्यूबवेल्स भी लगाए जाएंगे।

28.राम सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर उतारने का काम शुरू।

29.अगले एक साल में सवा लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी।

30.गहलोत सरकार में बनाये गए नए 8 जिलों के लिए आधारभूत रचना के निर्माण के लिए 1000 करोड़ रुपए।

31.पुलिस, जेल और वन विभाग में अग्निवीरों को आरक्षण दिया जा रहा है अब फायर सर्विस में भी अब आरक्षण मिलेगा।

32.जयपुर मेट्रो सेकेंड फेज के लिए 12 हजार करोड़ का प्रावधान।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Reported By

kj.srivatsan

First published on: Feb 19, 2025 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें