पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसे लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है तो वहीं बीजेपी नेता विवादित बयान दे रहे हैं। इस बीच तिरंगा यात्रा में एक और भाजपा नेता की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात कह दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही भाजपा नेताओं की बयानबाजी को लेकर नसीहत दी। इसके कुछ घंटे बाद ही राजस्थान के बीजेपी विधायक हमीर सिंह का वीडियो सामने आया है। सिवाना में तिरंगा यात्रा निकली थी, जहां विधायक की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर क्यों करना पड़ा? प्रधानमंत्री ने माताओं का सिंदूर उखाड़ दिया, इसलिए इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया।
यह भी पढ़ें : ‘जिनका सिंदूर छीना, उनमें वीरता का भाव नहीं…’, एक और BJP सांसद की टिप्पणी पर बवाल
पीएम मोदी की नसीहत के बाद भी मान रहे नेता
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को एनडीए के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक में कहा कि वाणी पर संयम रखें, अनावश्यक बयानबाजी से बचें। नेता कहीं भी कुछ भी बोलने से परहेज करें। प्रधानमंत्री मोदी की नसीहत के बाद भी नेता नहीं मान रहे हैं और ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान दे रहे हैं तो कुछ की जुबान फिसल जा रही है।
तिरंगा यात्रा में बीजेपी विधायक की फिसली जुबान। pic.twitter.com/mxFhUwInDY
— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) May 25, 2025
बीजेपी के इन नेताओं ने भी दिया विवादित बयान
आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को जमकर फटकार लगाई। पहलगाम हमले को लेकर हरियाणा भाजपा से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि अगर हाथ जोड़कर खड़े होने के बजाए महिलाएं मुकाबला करतीं तो कम लोग मरते।
यह भी पढ़ें : बीजेपी मंत्री विजय शाह ने वीडियो जारी कर फिर दी सफाई, कर्नल सोफिया से तीसरी बार मांगी माफी