Banswara village converts to Hinduism: मध्यप्रदेश में एक ओर मोहन सरकार जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर फांसी का कानून लाने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर एमपी से सटे राजस्थान के बांसवाड़ा में एक गांव के लोगों ने ईसाई से हिंदू धर्म अपना लिया है। गांगड़तलाई पंचायत समिति के अंदर आने वाले इस गांव का नाम सुडलादूधा है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
125 साल बाद हिंदू धर्म में हुई वापसी
राजस्थान के बांसवाड़ा में गांगड़तलाई पंचायत समिति के एक गांव में एक चर्च अचानक मंदिर में तब्दील हो गया। मंदिर की दीवारों पर जयश्रीराम और जय भैरव लिखा नजर आ रहा है। दरअसल यह मंदिर कुछ दिनों पहले तक चर्च था, लेकिन आज इसका बतौर मंदिर फिर से उद्घाटन हो रहा है।
गांव के लोगों ने यह फैसला प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ से प्रभावित होकर लिया है। चर्च में पादरी का काम करने वाले गौतम गरासिया ने कहा कि हिंदू धर्म में वापसी कर दिल को बहुत खुशी मिली है। इस गांव के लोगों ने आज से 125 साल पहले ईसाई धर्म अपना लिया था। वे अब फिर से हिंदू धर्म में वापसी कर रहे हैं। अब 125 साल पुराने चर्च को मंदिर का रूप दे रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः भजनलाल कैबिनेट से कोचिंग संस्थानों पर कंट्रोल के लिए बिल को मिली मंजूरी, जानें क्या होंगे नियम?
महाकुंभ के कारण लौटी चेतना
गौतम गरासिया ने बताया कि सालों पहले ईसाई मिशनरी के प्रलोभन के कारण गांव के लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था। प्रयागराज में हुए महाकुंभ के कारण हमारे मन में सनातन के प्रति विश्वास का भाव उत्पन्न हो गया है। अब गांव के करीब 200 परिवार के लोग हिंदू धर्म अपना रहे हैं।
गौतम ने बताया कि हमारे इस संकल्प से प्रेरणा लेकर आसपास के गांव के लोग भी हिंदू धर्म अपना सकते हैं। वे एक बार फिर से सनातन की ओर वापसी करेंगे। फिलहाल आज हमने चर्च को मंदिर बनाकर इसका उद्घाटन किया है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: बाइक शोरूम में लगी आग, 50 बाइकें जलकर राख, 90 लाख रुपये का नुकसान