राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र जारी है। होली के अवकाश के बाद जब राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो पहला प्रश्न पूछने के लिए उठे बीजेपी के पहली बार के विधायक रेवंत राम डांगा ने सबको राम-राम कहकर अपनी बात करनी शुरू की और उन्होंने होली की बधाइयां दी। जब वे राम-राम कर रहे थे, तो विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने उन्हें टोक दिया और कहा, “आप तो सीधे प्रश्न पूछिए।” इसके बाद रेवंत राम डांगा ने होली की राम-राम कही और सवाल नंबर 420 कहा, तो इस संख्या को सुनते ही स्पीकर वासुदेव देवनानी समेत विधानसभा में मौजूद सभी विधायकों की हंसी छूट गई।
विधायक ने किया राम-राम तो स्पीकर ने टोका कहा- आप तो सीधे सवाल पूछिए #Rajasthan #rajasthanbudget2025 pic.twitter.com/ppfhG8y7Ir
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) March 19, 2025
बता दें, सदन में राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण और विनियमन विधेयक 2025 पेश किया जा रहा है। यह विधेयक कैबिनेट पहले ही पारित कर चुकी है। आज उद्योग विभाग, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, जल संसाधन विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय विकास विभाग और ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल-जवाब हो रहे हैं।
सदन में लगेंगी याचिकाएं
हड़ौता चारा मंडी के टेंडर में अनियमितताओं के जांच करने के संबंध में विधायक डॉ. शिखा मील बराला याचिका लगाएंगी। वहीं, विधायक अर्जुन लाल नगर कपासन के ग्राम भादसौड़ा में तोड़ी गई पानी की टंकी को फिर से बनाने के संबंध में एक याचिका लगाएंगे। इसके अलावा विधायक संजीव कुमार भादरा में PWD का अधिशासी अभियंता खोले जाने के संबंध में याचिका लगाएंगे। विधायक डॉ. रितु बनावत बयाना के उपखंड मुख्यालय रूपवास में एडीजे तथा एसीजेएम कोर्ट की स्थापना करने के लिए एक याचिका लगाएंगी।
ये भी पढ़ें- राजस्थान बजट सत्र में आज ये प्रस्ताव होंगे पारित, जानें चौथे चरण में आज क्या-क्या होगा