Rajasthan Assembly Election 2023 Hot Seat Unique Contest IAS IPS: जयपुर की एक एसटी रिजर्व सीट है बस्सी। यहां से इस बार एक ब्यूराक्रेट और एक पूर्व पुलिस ऑफिसर आमने-सामने हैं। कांग्रेस ने इस सीट से रिटायर्ड आईपीएस लक्ष्मण मीणा को तो भाजपा ने रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा को मैदान में उतारा है। दोनों रिश्तेदार होने के साथ-साथ साथ में भी पढ़े हैं।
दोनों साथ-साथ पढ़े
लक्ष्मण मीणा तूंगा क्षेत्र के सिया का बास निवासी है तो वहीं चंद्रमोहन जयराम का बास गांव के रहने वाले हैं। लक्ष्मण ने 2009 में नौकरी से वीआरएस ले लिया और राजनीति में उतर गए। वहीं चंद्रमाहन 2014 में रिटायर हुए। वसुंधरा सरकार ने उन्हें राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त भी नियुक्त किया। बता दें कि भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चंद्रमोहन 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार लक्ष्मण मीणा 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
यह है बस्सी विधानसभा का गणित
बस्सी सीट पर 2 लाख 33 हजार 74 मतदाता है। इस सीट पर मीणा समाज के 50 हजार वोटर्स है। यहीं हार जीत तय करते हैं। पिछले 3 चुनावों से यहां के मतदाताओं का रूझान समझने में पार्टियां असफल रही है। 2008 और 2013 में यहां से निर्दलीय विधायक अंजू धानका चुनाव जीतीं। इसके बाद 2018 के चुनाव में रिटायर्ड आईपीएस लक्ष्मण मीणा भी निर्दलीय लड़े और जीत गए। कांग्रेस ने इस बार इनको ही प्रत्याशी बनाया है। वहीं 1993 से 2003 तक कन्हैयालाल यहां भाजपा के टिकट पर लगातार चुनाव जीते। उससे पहले यहां से कांग्रेस के जगदीश तिवारी ने लगतार दो चुनाव जीते।