Rajasthan Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी से सांसद बाबा बालक नाथ अपने विवादित बयानों को लेकर जाने जाते हैं। एक बार फिर विधानसभा चुनाव के दौरान उनका एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह विधानसभा चुनाव की तुलना भारत पाकिस्तान के मैच से कर रहे हैं। इसमें वह सभा में भारत और पाकिस्तान की मैच की बात करते हैं और कहते हैं कि यह चुनाव भी भारत पाकिस्तान के मैच जैसा है अब आपको तय करना है आप भारत की तरफ है या पाकिस्तान की तरफ।
अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी बाबा बालक नाथ pic.twitter.com/cRngMtzoD7
---विज्ञापन---— Swati Pandey (@SwatiPa39461850) November 14, 2023
अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने जीत के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी से सांसद बालक नाथ को अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। बालक नाथ अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान एक ऐसा विवादित बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े: गाजियाबाद में शरारत शरारत में चली गई शख्स की जान, पीछे लोहे की राॅड में बारूद भरकर किया था विस्फोट
यह भी पढ़े: प्रयागराज में तैनात पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या, बदमाशों ने मारी थी गोली
विधानसभा चुनाव की तुलना मैच से की
आपको बता दें कि एक जनसभा को संबोधित करने के लिए बालक नाथ टपूकड़ा की एक समिति में पहुंचे थे। जहां लगभग 200 लोग मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा का चुनाव भारत पाकिस्तान के मैच जैसा है। यहां जीत और हार की लड़ाई नहीं है यहां वोटिंग प्रतिशत की भी लड़ाई है। उधर वोटिंग परसेंट कितना होता है यह बताने की जरूरत नहीं है। हमें भी इस बार उनसे अधिक वोटिंग परसेंट करना है वहां सारे कबीले एक हो गए हैं।
वहीं अगर हम अपना वोटिंग परसेंट शत प्रतिशत कर देंगे। तो उनके सारे मंसूबे धरे के धरे रह जाएंगे। हमारे सनातन धर्म को हराने के लिए साजिश की जा रही है। इसलिए हमें वोटिंग परसेंट को बढ़ाना है आपको बता दें कि तिजारा विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल सीट है। यहां से कांग्रेस पार्टी ने इमरान खान को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके पहले भी भाजपा सांसद और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बालक नाथ बेटू के बयान दे चुके हैं।