Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर हैं। दोनों ही दलों के बड़े नेता लगातार प्रदेश में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। आज पीएम मोदी प्रदेश में भरतपुर और नागौर में रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कांग्रेस के समर्थन रैलियों को संबोधित करेंगे। इस बीच दोनों दलों के बीच जमकर जुबानी तीर चल रहे हैं। कुछ नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अलवर से भाजपा सांसद और अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बाबा बालकनाथ का है।
बाबा बालकनाथ शनिवार को सूरजगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संतोष अहलावत के समर्थन में बुहाना के बाबा उम्मद सिंह खेल मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सीएम हाउस को फतवा हाउस बताते हुए कहा की कांग्रेस सरकार ने सनातन धर्म को अपनानित करने का काम किया हैं। सीएम आवास से सनातनियों के लिए फतवे जारी होते हैं। बालकनाथ कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी को लेकर राजस्थान सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रतापगढ़ में महिला को नग्न करने वाले मामले और कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया।
प्रदेश में गुंडाराज शासन
बाबा ने कहा- राजस्थान में ऐसे हालात हो गए हैं कि अपराधियों को कोई डर नहीं रहा है। कानून व्यवस्था चरमरा गई है। हर दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं। गुंडाराज आ गया है। महिला अपराध में देश में नंबर 1 पर राजस्थान है। प्रतापगढ़ में हुई घटना से सभ्य समाज को शर्मसार करने का काम किया है। प्रदेश में बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है ऐसी स्थिति हो गई है कि उनको निर्वस्त्र किया जा रहा है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि मेरी नजर में राजधानी में सीएम का आवास फतवा हाउस है, जहां से सनातन धर्म के खिलाफ फतवे जारी होते हैं। गहलोत सरकार ने नमक, मिर्च, हल्दी बांटने का काम किया हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास से चल रही है।