Rajasthan Assembly By Election Result: (केजे श्रीवत्सन, जयपुर) राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी ने 6 और भारतीय आदिवासी समाज पार्टी ने 1 सीट पर जीत हासिल की है। कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल की पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने भजनलाल सरकार के एक मंत्री की मूंछें भी बचा ली। राजस्थान की नागौर विधानसभा की खींवसर सीट पर बीजेपी की जीत ने भजनलाल सरकार के एक मंत्री के साथ पूरी सरकार की प्रतिष्ठा को ही बचा लिया। दरअसल यहां से सरकार के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। दरअसल बीजेपी ने खींवसर से रेवंत राम डांगा को मैदान में उतारा था।
यह भी पढ़ें:Rajasthan By Election Result: राजस्थान में क्यों बाजी हार गई कांग्रेस? जान लें 5 बड़े कारण
कांग्रेस ने रतन चौधरी को टिकट दिया था। यह सीट सांसद हनुमान बेनीवाल के लोकसभा चुनाव में जीतने के कारण खाली हुई थी। उन्होंने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को परंपरागत सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के टिकट पर चुनाव लड़वाया था। प्रचार के दौरान राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर यहां प्रचार के लिए पहुंचे थे। उन्होंने जोश ही जोश में ऐलान कर दिया था कि यदि बीजेपी खींवसर की सीट हारती है तो वे अपनी मूंछें और बाल मुंडवा लेंगे।
खींवसर विधानसभा सीट पर भाजपा के रेवंतराम डांगा आगे।
कनिका बेनीवाल दुसरे स्थान पर . #KanikaBeniwal #revantram #BJP #Rajasthan #RLP #khinwsar #Khinvsar pic.twitter.com/546eW8OlxK---विज्ञापन---— Really Bharat (@ReallyBharat) November 23, 2024
4 राउंड में बदला खेला
काउंटिंग की शुरुआत में हनुमान बेनीवाल की पार्टी यहां से अच्छा प्रदर्शन करती भी दिखाई दी, लेकिन आखिरी के 4 राउंड में बीजेपी ने पूरा पासा पलट दिया। आखिर मंत्री गजेंद्र सिंह को बीजेपी की जीत के बाद मूंछें और बाल मुंडवाने की नौबत नहीं आई। अंत में बीजेपी को ही यहां से जीत मिली। 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां से हनुमान बेनीवाल जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। बेनीवाल ने 2019 में भी इस सीट से जीत हासिल की थी।
भावुक हुए रेवंत pic.twitter.com/2K1Eb4nx42
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) November 23, 2024