---विज्ञापन---

राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस; प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा का ऐलान, प्रत्याशियों का ऐसे होगा चयन

Rajasthan Assembly By Election 2024: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। चुरू के विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बाबत जानकारी दी है। प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात का खुलासा किया है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 21, 2024 16:03
Share :
Rajasthan Assembly by election 2024
मीटिंग में मौजूद गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेता।

Rajasthan Assembly By Election: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस पार्टी अकेले लड़ेगी। कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान जारी किया है। इससे पहले कई तरह की अटकलें लग रही थीं। जिन पर अब विराम लग गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान में 7 सीटें खाली हो चुकी हैं। कांग्रेस अब इन सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बैठक के बाद प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ी बात कही।

उन्होंने कहा कि कैंडिडेट्स के नाम हाईकमान को भेजे जाएंगे। वहीं से प्रत्याशियों के नाम फाइनल होंगे। हालांकि डोटासरा ने स्पष्ट किया कि मीटिंग में गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। अगर कोई फैसला होगा तो उसके बारे में भी दिल्ली से निर्देश आएंगे। आपको बता दें कि राजस्थान में 13 नवंबर को उपचुनाव तय है। वहीं, 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:होटल बुलाकर गर्लफ्रेंड से किया रेप; फिर सांस नली कटने तक रेतता रहा गला, कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात

जिन सात सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें दौसा, रामगढ़, देवली उनियारा, झुंझुनूं, चौरासी, सलूंबर और खींवसर शामिल हैं। इनमें पहले 4 सीटों पर कांग्रेस जीतकर आई थी। बीजेपी को सिर्फ सलूंबर सीट पर जीत हासिल हुई थी। दो अन्य सीटों पर दूसरे दलों ने कब्जा जमाया था। झुंझुनूं सीट पर इस बार मुस्लिम न्याय मंच टिकट के लिए डिमांड कर रहा है। मंच का कहना है कि कांग्रेस यहां से अल्पसंख्यक समुदाय का प्रत्याशी उतारे। कांग्रेस नेता और मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चौपदार तो अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस दफ्तर के बाहर भी जुट गए।

---विज्ञापन---

दो सीटों पर सामने आए दावेदार

चौपदार का कहना है कि आजादी के बाद से ही मुस्लिम कांग्रेस के साथ हैं। इस बार उन लोगों ने टिकट की डिमांड की है। देवली-उनियारा से इस बार नरेश मीणा दावा जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी उनको ही टिकट देगी, पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि वे ही इस सीट से जीत हासिल करेंगे।

यह भी पढ़ें:करवा चौथ पर महिला सिपाही से कानपुर में रेप, उंगुली चबाई; चेहरा नोंचा… ऐसे पकड़ा गया दरिंदा

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 21, 2024 03:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें