---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान में AGTF का बड़ा एक्शन, इनामी बदमाश बबली जाट को फिल्मी अंदाज में दबोचा

राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश बबली जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन दो कांस्टेबलों ने मिलकर आरोपी को धर दबोचा।

Author Written By: kj.srivatsan Updated: Sep 7, 2025 21:53
Anti-gangster task force, Rajasthan Police, Rajasthan News, News24, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स, राजस्थान पुलिस, राजस्थान समाचार, न्यूज़24
राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में बदमाश बबली जाट।
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित आपराधिक गिरोह के सक्रिय सदस्य और 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश वीरेंद्र कुमार उर्फ बबली जाट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। पकड़े गए बबली जाट पर हत्या, जानलेवा हमला, धमकी और वसूली जैसे संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं।

कई दिनों रेकी के बाद आरोपी का चला पता

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय से एएसपी सिद्धांत शर्मा की अगुवाई में गठित विशेष टीम लगातार कई दिनों से बबली जाट की गतिविधियों पर नज़र रख रही थी। आखिरकार पुख्ता सूचना पर रविवार को बहरोड़ थाना इलाके में आरोपी को घेर लिया गया। टीम को खबर मिली कि बबली जाट अपने निजी वाहन से मुण्डावर मोड़ से बहरोड़ की ओर जा रहा है। पीछा होने का आभास होते ही वह अचानक कुंड रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में घुस गया। वहां हंगामे की स्थिति बन गई, क्योंकि आरोपी ने मोबाइल से अपने 3-4 साथियों को बुलाने की कोशिश की।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: जयपुर में गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग, बाप-बेटी की मौत, 17 गंभीर घायल

दो कांस्टेबलों ने मिलकर दबोचा

इसी दौरान कांस्टेबल सुधीर कुमार ने अकेले ही बहादुरी दिखाते हुए उससे भिड़ गया। थोड़ी देर में कांस्टेबल मनोज कुमार भी पहुंच गए और दोनों ने मिलकर बबली को काबू में कर लिया। कुछ ही देर बाद थाना बहरोड़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, बबली जाट पर बहरोड़ और हरियाणा के नांगल चौधरी थाने में कुल 8 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, अपहरण, मारपीट, धमकी और वसूली जैसे अपराध शामिल हैं। वह एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘असली भगवान ईसा मसीह हैं…बाकी सब बेकार हैं’, राजस्थान में अवैध धर्मांतरण का खुलासा

सरपंच परिवार पर फायरिंग का आरोपी

आरोपी का नाम 11 अप्रैल 2024 की एक सनसनीखेज वारदात में भी सामने आया था। उस दिन सोडावास निवासी सरपंच सीमा देवी के पति सरजीत चौधरी ने मुण्डावर थाने में रिपोर्ट दी थी कि कार और बाइक से आए 8-9 बदमाशों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग की। बदमाशों ने बाहर खड़ी गाड़ी पर भी 3-4 गोलियां चलाई थीं। सरजीत चौधरी का आरोप था कि यह उस पर तीसरा हमला था और इसमें बबली जाट सहित कई अन्य बदमाश शामिल थे।

First published on: Sep 07, 2025 09:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.