Rajasthan News: राजस्थान इंटेलिजेंस ने अलवर के मंगल सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मंगल सिंह को ‘ईशा शर्मा’ नाम की एक पाकिस्तानी महिला हैंडलर ने सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप में फंसाया था. आरोप है कि वह अलवर छावनी क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी साझा कर रहा था. इंटेलिजेंस टीम ने उसे ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है.
अलवर एक संवेदनशील क्षेत्र है. मंगत सिंह अलवर के गोविंदगढ़ का निवासी था जिसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. इनके संदिग्ध पाए जाने पर राजस्थान इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगत सिंह को गिरफ्तार किया है.
हनीट्रैप में फंसा मंगत सिंह
राजस्थान इंटेलिजेंस ने अलवर के मंगत सिंह पर जासूसी के तहत शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत गिरफ्तार मुकदमा दर्ज कर उसे हिरास्त में लिया है. बताया जा रहा है कि उसे कथित तौर पर ईशा शर्मा नाम की किसी पाकिस्तानी महिला हैंडलर ने ‘हनीट्रैप’ के जरिए फंसाया था.
पूछताछ में क्या निकला?
अब तक की पूछताछ में पाया गया कि मंगत सिंह ने अलवर के अलावा देश के कई अन्य सामरिक और संवेदनशील स्थलों की जानकारी भी लीक की थी, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हुआ. हाल ही में जैसलमेर, मेवात और अन्य सीमावर्ती जिलों में भी इसी तरह के जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ हो चुका है.
ISI की हनीट्रैप वाली रणनीति आम नागरिकों को फंसाने में लगातार सफल हो रही है. मंगत सिंह भी स्थानीय स्तर पर एक सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन व्यतीत करता था, लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) जैसी एजेंसियां भी सहयोग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा IPS सुसाइड केस में नया अपडेट, आज हो सकता है पोस्टमार्टम, जानें SIT में कौन-कौन शामिल?










