---विज्ञापन---

Rajasthan Accident: अजमेर में टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग, चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

Rajasthan Accident: अजमेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर गुरुवार रात गैस टैंकर की ट्रक से टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे चार लोग जिंदा झुलस गए। कहा जा रहा है कि टक्कर के बाद टैंकर में मौजूद पेट्रोलियम उत्पाद के छलकने के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 17, 2023 14:24
Share :
Rajasthan Accident, collision between tanker and truck, four people die in collision, collision on national highway, ajmer district

Rajasthan Accident: अजमेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर गुरुवार रात गैस टैंकर की ट्रक से टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे चार लोग जिंदा झुलस गए।

कहा जा रहा है कि टक्कर के बाद टैंकर में मौजूद पेट्रोलियम उत्पाद के छलकने के बाद वहां से गुजर रहे दो अन्य वाहनों में भी आग लग गई। आसपास के इलाके में स्थित कुछ घरों और दुकानों में भी आग लग गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – जम्मू-कश्मीर, हिमाचल समेत इन राज्यों पर आने वाले घंटे हैं भारी! IMD ने जारी की भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

और पढ़िए –  भिवानी में जली बोलेरो में मिले दो कंकाल, FSL टीम जांच पड़ताल में जुटी

मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

टैंकर और ट्रेलर में आग लगने के बाद सड़क पर दोनों ओर से लंबा जाम लग गया और भारी भीड़ जमा हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

ट्रकों की टक्कर के बाद आग लगने की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी मृदुल सिंह, सदर अंचल निरीक्षक चेनाराम बेदा व अंचल अधिकारी मसूदा ईश्वर सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। आग की घटना के बाद अजमेर कलेक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

जानकारी के मुताबिक, आग में झुलसकर मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल, इस संबंध में जांच पड़ताल जारी है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 17, 2023 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें