Tonk News: राजस्थान के टाेंक में एसपी राजर्षि वर्मा के निर्देश पर पुलिस की 71 टीमों ने रविवार को अवैध बजरी खनन के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। इस अभियान में पुलिस की टीमों ने अवैध बजरी खनन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 137 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इसके साथ ही पुलिस ने 130 टन अवैध बजरी भी जब्त की है।
गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हुए माफिया
पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से बजरी माफिया सकते में हैं। गिरफ्तारी के डर से कई बजरी माफिया भूमिगत हो गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने 17 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं। एसपी राजर्षि राज ने बताया कि अवैध बजरी खनन को लेकर नियमित कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद अवैध भंडारण की शिकायतें आ रही थी। इसलिए रविवार को विशेष अभियान चलाया गया।
132 लोगों को किया गिरफ्तार
एसपी ने आगे बताया कि जिले के थानों की 71 पुलिस टीमों ने अवैध बजरी खनन, परिवहन और भंडारण से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की। कुल 137 लोगों की गिरफ्तारी की गई हैं। जिसमें से 2 मामले अवैध बजरी के भंडारण से जुडे़ हैं, जबकि 15 मामले अवैध बजरी परिवहन से जुड़े हैं। वहीं 132 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।