---विज्ञापन---

Murder in Sirohi: कुल्हाड़ी से वार कर पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, घरेलु विवाद बनी वजह

Murder in Sirohi: राजस्थान के सिरोही जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। जिले के आबूरोड इलाके में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके के फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लिया और […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 1, 2022 19:19
Share :
Delhi news, Ramesh Nagar, hanged, strangulated
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Murder in Sirohi: राजस्थान के सिरोही जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। जिले के आबूरोड इलाके में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके के फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने पुलिस को मंगलवार दोपहर में सूचना दी। इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य मय जाब्ता मौके पर पहुंचे पर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोचर्री में रखवाया और आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।

---विज्ञापन---

आबूरोड सदर थानाधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य ने बताया कि सोमवार देर रात को जाम्बुड़ी के सोलंकीफली में सोनाराम ने अपनी पत्नी नानीदेवी की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या करके फरार हो गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और महिला का शव खून से लतफत हालत में मिला। महिला के गले और हाथ में कुल्हाड़ी के वार के गहरे निशान थे।

उन्होंने बताया पुलिस ने घटना स्थल से जायजा लिया और मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी में सामने आया है कि किसी बात को लेकर पति और पत्नी में आपस में विवाद हुआ था, जिसके बाद पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। मृतका के 6 बच्चे हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 01, 2022 07:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें