Barmer News: आरएलपी (RLP) सुप्रीमो हुनमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। शुक्रवार को बेनीवाल बाड़मेर (Barmer) के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी (Harish Choudhary) पर निशाना साधा।
बेनीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति करने वालों के दो बाप होते हैं, एक जो पैदा करता है और दूसरा जो राजनीति में बाप बनता है। हरीश चौधरी अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के इंतजार में स्टेशनों पर दो घंटे खड़ा रहता था, पहले वो तय करें कि उसको किसने स्पांसर रखा है।
यह है पूरा मामला
कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल पर जुबानी हमला बोला था। चौधरी ने कहा था कि ये पार्टी सीएम अशोक गहलोत की प्रायोजित है। चौधरी के इस बयान के बाद दोनों नेताओं में जंग तेज हो गई। वे हरीश चौधरी पर हमेशा निशाना साधते आये हैं।
पेपर आउट मामलों की जांच सीबीआई से हो
बाड़मेर में मीडिया से उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के संरक्षण में भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट हो रहे हैं। नकल गिरोह जुगाड़ से चुनिंदा लोगों को पास करवा देते हैं और हर बार सरकार के दावे फेल हो जाते हैं। पेपर आउट करवाने वालों के तार मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) तक जुड़े होने की बात सामने आई हैं, लेकिन राजस्थान की नाकाम सरकार अपने लोगों को बचाने के लिए लाखों युवाओं के सपनों का सौदा कर माफियाओं को साथ कर लिया। उन्होंने कहा कि पेपर आउट से जुड़े सभी मामलों की जांच सीबीआई से कराई जाए।
जोधपुर में कानून व्यवस्था बेहाल
सांसद बेनीवाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि गृह विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री के पास है, लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे प्रदेश तो दूर अपने गृह जिले जोधपुर (Jodhpur) में भी कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम नजर आ रहे हैं। आए दिन गैंगवार की घटनाएं हो रही हैं।