Kirodi Lal Meena: हाईवे पर धरना दे रहे किराेड़ी लाल मीणा के धरना स्थल पर देर रात पुलिस के पहुंचने से मामला गरमा गया। किरोड़ी लाल के समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस यहां आकर जबरदस्ती छात्रों को गिरफ्तार कर रही है। इससे गुस्साए किरोड़ी लाल के समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किरोड़ी बोले- युवाओं के गुस्से को भांपिए
पुलिस के पहुंचने के बाद गुस्साए किरोड़ी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवाओं के गुस्से (Kirodi Lal Meena) को भांपिए और पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच की अनुशंसा कीजिए। वरना प्रदेश में कांग्रेस को पानी पिलाने वाला भी नहीं मिलेगा। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है और धरनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात है। वहीं, किरोड़ी लाल के समर्थकों का कहना है कि पुलिस गिरफ्तार करने की मंशा से धरना स्थल पर पहुंची है।
और पढ़िए – Hajipur News: पटना से समस्तीपुर जा रही कार में अचानक लगी आग, दो दमकलों ने आग पर पाया काबू
पुलिस को देख समर्थकाें ने शुरू की नारेबाजी
https://twitter.com/8PMnoCM/status/1620473218690863110?cxt=HHwWjMDSgdHzif0sAAAA
किरोड़ी लाल के समर्थकों ने बताया कि बुधवार रात पुलिस धरना स्थल पहुंची और प्रदर्शनकारी (Kirodi Lal Meena) छात्रों को गिरफ्तार करने लगी। इससे गुस्साए समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी। इस घटनाक्रम पर किरोड़ी लाल ने कहा कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आई थी लेकिन युवाओं का जोश देखकर उसे पीछे हटना पड़ा।
बता दें कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल पिछले 8 दिनों से धरने पर बैठे हैं। किरोड़ी लाल गहलोत सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे है। लेकिन सरकार ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सीबीआई जांच कराने से इंकार कर दिया। शांति धारीवाल ने कहा कि एसओजी इस मामले की सही से जांच कर रही है। इससे पहले बुधवार को धरने पर बैठे मीणा से मिलने सतीश पूनिया आए थे।
नेताओं का मिल रहा समर्थन
वहीं किरोड़ीलाल को बीजेपी के केंद्रीय और राज्य इकाई के नेताओं का लगातार समर्थन भी मिल रहा है। (Kirodi Lal Meena) वहीं इससे पहले बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, जयपुर उपमहापौर पुनीत कर्णावत समेत सैकड़ों युवा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By