सीकर (राजस्थान): श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र खाटूश्यामजी मंदिर से आज एक जरूरी खबर सामने आई है। देशभर से आने वाले भक्तों को आज खाटूश्याम बाबा के दर्शन के लिए दिनभर इंतजार करना होगा। मंदिर कमेटी के अनुसार, विशेष तिलक श्रृंगार और पूजा अर्चना के कारण मंदिर के पट्ट आज शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इसके बाद ही श्रद्धालु ‘शीश के दानी’ बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे। जानिए दर्शन के समय में ये बदलाव क्यों किया गया है?
किस समय कर पाएंगे दर्शन?
आज खाटू नरेश के भव्य श्रृंगार के लिए विशेष आयोजन रखा गया है, जिसमें बाबा को अलौकिक रूप से सजाया जाएगा। आमतौर पर बाबा के दर्शन दिन में पांच बार होते हैं, लेकिन विशेष अवसरों पर समय में बदलाव किया जाता है। इसके अलावा मंदिर कमेटी ने दर्शन व्यवस्था में एक और बदलाव की जानकारी दी है। 28 अप्रैल से सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक मंदिर के पट्ट बंद रहेंगे। इस दौरान भक्तों को न तो मंदिर में जाने की इजाजत होगी और न ही दर्शन कर सकेंगे। यह व्यवस्था शनिवार, रविवार और शुक्ल पक्ष की एकादशी-द्वादशी को छोड़कर लागू रहेगी।
ये भी पढ़ें: जयपुर से हिट एंड रन की हैरान करने वाली घटना, नशे में धुत महिला ने बच्ची को कुचला
बढ़ते तापमान की वजह कमेटी ने ये फैसला लिया है। कमेटी का कहना है कि इससे भक्तों को दोपहर में लाइनों में खड़े होने से सेहत पर खराब असर पड़ सकता है। साथ ही कई लोग पैदल नंगे पांव आते हैं, जिससे तपती दोपहरी में उनके पैर जलेंगे। इसलिए दोपहर में दर्शन बंद किए गए हैं।
5 बार आरती होती है
बाबा श्याम की दिन में पांच बार आरती होती है, जिसमें मंगला आरती, श्रृंगार आरती, भोग आरती, संध्या आरती और शयन आरती की जाती है। गर्मियों और सर्दियों में इनके समय में थोड़ा बदलाव होता है। हर आरती के समय बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। खाटू नगरी में हर साल मार्च महीने में लक्खी मेले का आयोजन होता है, जहां लाखों की संख्या में भक्त शामिल होते हैं। लेकिन सामान्य दिनों में भी यहां श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखते ही बनता है।
ये भी पढ़ें: जून में खुल जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा, सामने आया राजस्थान सेक्शन के काम का अपडेट