---विज्ञापन---

राजस्थान में YouTube देख कर दी मरीज की ECG; हेल्पर की करतूतों का वीडियो वायरल

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के पावटा स्थित सरकारी अस्पताल में हेल्पर ने ईसीजी कर डाली। ईसीजी कैसे करनी है, इसके बारे में हेल्पर को पता नहीं था? फिर उसने गजब का जुगाड़ लगाकर ईसीजी कर डाली। लापरवाही का यह मामला चर्चा में है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 2, 2024 16:00
Share :
Rajasthan News

Jodhpur News: (लोकेश व्यास, जोधपुर) राजस्थान के जोधपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल में यूट्यूब देख ईसीजी करने का मामला सामने आया है। सरकारी अस्पताल के एक हेल्पर ने यूट्यूब देखकर मरीज की ECG कर डाली। परिजनों ने जब उसे यूट्यूब देखकर ECG के उपकरण लगाते देखा तो टोका। परिजनों ने कहा कि अगर तुम्हें ECG करनी नहीं आती तो फिर किसी को बुला लो। ऐसे तो तुम मरीज को मार दोगे। इस पर हेल्पर ने कहा कि स्टाफ नहीं है। सैटेलाइट हॉस्पिटल का ये मामला गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बीएस जोधा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। घटना से जुड़े 2 अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो खुद मरीज ने और दूसरा उसके साथ आए परिजन ने बनाया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 10 सालों में इस बार सबसे ज्यादा हादसे, 12 घंटे में फायर ब्रिगेड के पास आए 318 कॉल

---विज्ञापन---

वीडियो दिवाली के दिन का है। वीडियो में एक युवक अस्पताल में बेड पर लेटा दिख रहा है। वह कहता है कि दिवाली पर लैब टेक्नीशियन छुट्टी पर है। इनको मालूम नहीं है कि मशीन कैसे चलानी है? इसके बाद पहला वीडियो पूरा हो जाता है। दूसरे वीडियो में मरीज का परिजन कहता है कि भैया, आप कह रहे हो कि आपने कभी ECG नहीं की है। तो क्यों मरीज की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हो। परिजन बार-बार कहता है कि किसी को बुला लो भैया, ECG सीधा हार्ट से जुड़ा मामला है। कुछ हो गया तो क्या होगा?

‘दिवाली मनाने गया है कर्मचारी’

इस पर हेल्पर कहता है कि मैं लैब टेक्नीशियन नहीं हूं, वह दीपावली की छुट्टी पर घर गया है। मुझे कुछ नहीं करना है। सब सही जगह लगा दिया है, जो भी काम करेगी, मशीन करेगी। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल बीएस जोधा ने बताया कि वीडियो शुक्रवार को सामने आया था। मामले की जांच करवाई जाएगी। मामले की सत्यता सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ECG के पॉइंट्स गलत लगने से शरीर पर कोई इफेक्ट नहीं होता। पॉइंट सही जगह नहीं लगा है तो रिपोर्ट सही नहीं आती है। ऐसे में सही उपचार नहीं हो पाता है।

यह भी पढ़ें:ओडिशा में 7 लोगों की मौत का सच आया सामने, कहां और कैसे हुआ हादसा?

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 02, 2024 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें