जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्ट: जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को सभी संबंधित अधिकारियों तथा प्रभारियों के साथ बस से शहर का दौरा किया। उन्होंने यह दौरा G20 सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधिमंडल की आवभगत के लिए हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए किया।
आयोजन स्थलों का किया दौरा
जिला कलेक्टर ने पावटा सर्किल, केन कॉलेज सर्किल, सर्किट हाउस सर्किल, भाटी चौराहा, एयरपोर्ट रोड, एयरपोर्ट, होटल इंडाना पैलेस, अंबेडकर सर्किल, नागोरी गेट एवं मेहरानगढ़ आदि क्षेत्रों का दौरा किया।
अधिकारियों को दिए निर्देश
श्री गुप्ता ने इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पाई गई कमियों को नियत समय में पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरे में नगर निगम दक्षिण आयुक्त श्री अरुण पुरोहित, नगर निगम उत्तर आयुक्त श्री अतुल प्रकाश, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्री नवनीत कुमार, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा और संबंधित प्रभारी एवं अधिकारी गण साथ रहे।
और पढ़िए –राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली LG को सौंपी यह दो नई पावर, जानें क्या हैं इसके मायने
एयरपोर्ट पर होगा विशेष स्वागत
G20 शेरपाओं का जोधपुर के एयरपोर्ट पर विशेष स्वागत होगा। उन्हें पारंपरिक मारवाड़ी साफा पहनाया जाएगा। एयरपोर्ट की दीवारों पर भी चित्रकारी की गई है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। इसके अलावा शहर के चौराहों को भी विशेष थीम पर सजाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां चल रही है। इंडाना होटल रो पर राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। भैरूजी चौराहे स्थित ताज हरि होटल के बाहर बने ब्रिज के नीचे G20 की थीम को डेकोरेट किया जाएगा।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By