---विज्ञापन---

Rajasthan Politics: पायलट बोले-बड़े अफसर शाम को रिटायर होते हैं, रात 12 बजे तक मिल जाती है नियुक्ति, जानें पूरी खबर

Rajasthan Hindi News: पेपर लीक मामले में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सियासी संग्राम तीसरे भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि पेपर तिजोरी में बंद होता है। तिजोरी में बंद पेपर बाहर कैसे पहुंच गया? यह तो जादूगरी हो गई। बुधवार को सचिन पायलट झुंझुनूं जिले के गुढ़ा में किसान सम्मेलन को संबोधित कर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 19, 2023 10:43
Share :
Sachin Pilot

Rajasthan Hindi News: पेपर लीक मामले में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सियासी संग्राम तीसरे भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि पेपर तिजोरी में बंद होता है। तिजोरी में बंद पेपर बाहर कैसे पहुंच गया? यह तो जादूगरी हो गई। बुधवार को सचिन पायलट झुंझुनूं जिले के गुढ़ा में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। आपको बता दें कि यह पायलट का तीसरा किसान सम्मेलन है।

और पढ़िए –राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली LG को सौंपी यह दो नई पावर, जानें क्या हैं इसके मायने

---विज्ञापन---

राजनीतिक नियुक्तियों पर उठाए सवाल

सचिन पायलट ने गुढ़ा में कहा कि बड़े अफसरों को राजनीतिक नियुक्तियां देने पर सवाल उठाए। पायलट ने कहा- बहुत से लोगों को लोगों को राजनीतिक नियुक्तियां दीं, लेकिन जिन अफसरों ने सरकार के लिए पसीना बहाया। उनका अनुपात सुधारना होगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बड़े अफसर शाम को रिटायर होते हैं, रात 12 बजे तक उन्हें राजनीतिक नियुक्तियां मिल जाती है।

नाम लिए बिना सीएम पर साधा निशाना

पेपर लीक मामले में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच वार-पलटवार तीसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को सीएम ने कहा था कि कोई अफसर, नेता पेपर लीक मामलों में शामिल नहीं है। नेता नाम बताए तो हम उन पर भी कार्रवाई करेंगे। आज बुधवार को पायलट ने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब बार-बार पेपर लीक होते हैं तो हमें दुख होता है। इसके लिए जिम्मेदारी तय करके एक्शन लेना होगा। अब कहा जा रहा है कि कोई अफसर जिम्मेदार नहीं है। पेपर तिजोरी में बंद होता है। तिजोरी में बंद पेपर बाहर कैसे पहुंच गया? यह तो जादूगरी हो गई।

और पढ़िए –पंजाब कांग्रेस नेता मदन लाल जलालपुर के घर विजिलेंस का छापा

मैंने कार्यकर्ताओं, नेताओं को इकट्ठा कर बनाई सरकार

पायलट ने कहा- 2013 में हमारे 21 विधायक रह गए थे। केवल दो मंत्री जीते थे। पूरी कैबिनेट हार गई थी। उन विपरीत हालात में कांग्रेस हाईकमान ने मुझे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाकर भेजा। उस वक्त मैं केंद्र में मंत्री था। लोगों ने तब कहा था- यह फायदे का सौदा नहीं है। वहां तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। मैंने सब कुछ छोड़कर कार्यकताओं और नेताओं को इकट्ठा कर हमने सरकार बनाई।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 18, 2023 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें