Social Cause: उनका जन्म 19 दिसंबर 1984 को अजमेर, राजस्थान में एक सामान्य हिंदू परिवार में हुआ था। जितेन्द्र अपने कॉलेज के समय से ही राजनीति में काम कर रहे हैं। अजमेर से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भी रहे है व सिंधी शिक्षा समिति उपाध्यक्ष है उन्होंने कम उम्र में ही समाज के प्रति अपने जुनून को महसूस किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एक दिन वह किसी गांव में गए जहां उन्होंने वंचित परिवारों व बच्चों का एक समूह देखा; उनकी हालत देखकर वे टूट गए। उनके शरीर पर ठीक से कपड़े नहीं थे, ठीक से स्वास्थ्य नहीं था और वे समझ रहे थे कि उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है। जितेन्द्र ने बच्चों व गरीब परिवार लिए मदत करने का सोचा व कई परिवारों की मदद की जल्दी ही गरीब परिवारों और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए एक एनजीओ खोलने पर काम कर रहे हैं।
Edited By