Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले से पुलिस की दादागिरी का एक मामला सामने आया है। यहां कांस्टेबल ने टोल मांगने पर टोलकर्मी का गला दबाया और उसे लगातार कई थप्पड़ मारे। पुलिस की ये दबंगई टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी एक फुटेज सामने आई, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। ये वायरल सीसीटीवी फुटेज एसपी तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया और उन्होंने दादागिरी करने वाले कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया।
क्यों भड़क गए कांस्टेबल?
यह मामला जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यह घटना सायला क्षेत्र के सांगणा टोल प्लाजा की है। जानकारी के अनुसार, सायला थाने में तैनात कांस्टेबल घेवरचंद अपनी कार से भारतमाला सड़क पर बिना टोल दिए एंट्री करना चाह रहे थे। लेकिन इस बीच नियमों के तहत टोलकर्मी ने कांस्टेबल से टोल फीस मांगी। बस फिर क्या था, इतने पर ही कांस्टेबल सहाब भड़क गए। उन्होंने पहले तो टोलकर्मी को धमकी दी, फिर उसका गला दबाया, और फिर एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिए।
यह शख्स राजस्थान पुलिस का जवान घेवरचंद हैं। जो जालौर के सायला थाने में कार्यरत हैं। @RajPoliceHelp @JalorePolicepic.twitter.com/EfllrSywK3
— DEEPAK BISHNOI AAP🪙 (@DEEPSBISHNOI_) July 14, 2025
---विज्ञापन---
घटना का CCTV फुटेज वायरल
ये सारी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसकी एक फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंचा। इसके बाद जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की। एसपी ज्ञानचंद ने सायला पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल घेवरचंद को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: ठाकुरगंज हादसे पर सीएम योगी का सख्त एक्शन, JE सस्पेंड, पीड़ित परिवार को मिलेगी 9 लाख रुपये की सहायता
पुलिस के रवैये पर खड़े हो रहे सवाल
यह घटना एक बार फिर कानून के रक्षक कहे जाने वाले पुलिसकर्मियों के रवैये पर सवाल खड़े कर रही है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता और आमजन के साथ दुर्व्यवहार करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।