पिंक सिटी जयपुर में एक महिला पर फायरिंग की गई है। गोली लगने से लहूलुहान महिला को पति बाइक पर लेकर हॉस्पिटल पहुंचा। महिला का 9 दिन तक सवाईमान सिंह हॉस्पिटल में इलाज चला। इसके बाद गुरुवार को उसे छुट्टी दे दी गई। महिला के अस्पताल से घर आने के बाद पूरा मामला सामने आया है। फायरिंग के मामले में शिवदासपुरा थाना पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जुटी है। महिला के पति ने बताया कि किसी ने गोली दूर से चलाई है। इसलिए आवाज सुनाई नहीं दी। पत्नी ने गोली लगने के बाद कहा था कि पीछे से किसी ने पत्थर मारा ऐसा लगा था।
पुलिस के अनुसार छपरा (बिहार) की रहने वाली इंदू देवी (35) की हत्या की कोशिश की गई है। वह अपने पति के साथ मानविहार बड़ी का वास गोनेर मोड पर रहती है। घटनाक्रम के अनुसार 3 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे दंपती अपनी दुकान पर थे। तभी सड़क की दूसरी तरफ से फायरिंग होने लगी। एक गोली इंदू देवी के पीठ में जा लगी। मौके पर मौजूद लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी। उन्हें पता नहीं चला की इंदू को गोली लगी है।
यह भी पढ़ें : अनजान से चिप्स-बिस्किट लेकर न खाएं… मशहूर सिंगर ने सुनाई जहरखुरानी की आपबीती
इंदू ने पीठ में कोई चीज लगने से तेज दर्द होने की शिकायत की और कुछ ही देर में जमीन पर गिर पड़ी। पीठ से खून निकलता देखकर पति बाइक से पास ही स्थित केदावत हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान एक्स-रे में गोली नजर आई तो डॉक्टर्स ने तुरंत इंदू को SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इस अस्पताल में डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर फेफड़े के पास लगी गोली को बाहर निकाल लिया। इलाज के बाद गुरुवार दोपहर इंदू को छुट्टी दे दी गई। पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई घनश्याम ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान BJP विधायक वासुदेव देवनानी बोले- पार्टी बिल्कुल एकजुट, कौन कहता है वसुंधरा नाराज हैं