---विज्ञापन---

राजस्थान

पुलिस की डर से चेतन बना गया ‘चेतना’, 17 साल से फरार शातिर की चौंकाने वाली करतूत

जयपुर के मालवीय नगर थाना क्षेत्र से 17 साल पहले फरार हुआ अपराधी चेतन सिंघीवाल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह लिंग परिवर्तन कर 'चेतना' बनकर किन्नर समाज में शामिल होने की तैयारी कर रहा था।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 12, 2025 17:07

मालवीय नगर थाना पुलिस ने 17 साल से फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी चेतन सिंघीवाल ने पुलिस और कानून की पकड़ से बचने के लिए न सिर्फ अपना हुलिया बदला, बल्कि लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर ‘चेतना’ बनकर किन्नर समाज में शामिल होने की तैयारी कर ली थी। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए महीनों तक विशेष निगरानी अभियान चलाया और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया।

अपराध के बाद 17 साल की फरारी

पुलिस के अनुसार, यह मामला किसी थ्रिलर फिल्म या उपन्यास की कहानी जैसा है, जहां अपराधी अपनी असली पहचान छिपाकर सालों तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा। मामला वर्ष 2008 का है। मालवीय नगर थाना क्षेत्र में दर्ज FIR संख्या 110/2008 (धारा 457, 380 आईपीसी) के तहत चेतन सिंघीवाल को गिरफ्तार कर 13 फरवरी 2008 को केंद्रीय कारागृह भेजा गया था। लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद वह अदालत में पेश नहीं हुआ और फरार हो गया। इसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।

---विज्ञापन---

पुलिस अभियान से हुआ पर्दाफाश

जयपुर पूर्व की पुलिस उपायुक्त तेजस्विनी गौतम (आईपीएस) के निर्देश पर फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी (आरपीएस), सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य पूनिया (आरपीएस) और थानाधिकारी संग्राम सिंह के नेतृत्व में मालवीय नगर थाना टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चेतन सिंघीवाल को गिरफ्तार किया।

---विज्ञापन---

हुलिया बदला, नाम बदला और बनने जा रहा था किन्नर

गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से लिंग परिवर्तन की तैयारी कर रहा था। वह खुद को ‘चेतना’ कहने लगा था, किन्नरों की तरह कपड़े पहनना और बोलचाल का तरीका भी सीख चुका था। उसने किन्नर समाज में शामिल होने के लिए जरूरी रस्में और कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली थी। लिंग परिवर्तन के लिए मेडिकल अपॉइंटमेंट तक ले चुका था। केवल अंतिम प्रक्रिया बाकी रह गई थी।

आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा और कई बार नाम और पहचान में बदलाव कर खुद को पुलिस से बचाने में सफल रहा। लेकिन आखिरकार पुलिस की सतर्कता और मेहनत रंग लाई। 37 साल का अभियुक्त चेतन सिंघीवाल प्रेम नगर, आगरा रोड, थाना कानोता, जयपुर का रहने वाला है पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि फरारी के दौरान चेतन ने और किन-किन अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया। वहीं, उसकी गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों की परतें भी खुलने की संभावना है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

Reported By

kj.srivatsan

First published on: Apr 12, 2025 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें