---विज्ञापन---

राजस्थान

जयपुर से हिट एंड रन की हैरान करने वाली घटना, नशे में धुत महिला ने बच्ची को कुचला

जयपुर में सोमवार देर रात को अजमेरी गेट के पास नशे में धुत्त एक आर्किटेक्ट ने अपनी कार से बाइक को पीछे से टक्कर मार दी है। इस हादसे में एक 14 साल की बच्ची की मौत हो गई और उसके पिता-बहन घायल हो गए।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 30, 2025 09:20
Jaipur News Road Accident

राजस्थान की राजधानी जयपुर से हिट एंड रन का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीती रात जयपुर के अजमेरी गेट पर देर रात को तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी है। इस हादसे में एक 14 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, एक व्यक्ति और एक 6 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे के बाद आरोपी महिला चालक ने कार को रॉन्ग साइड से भगा ले गई। इसके बाद महिला ने आगे जाकर एक और स्कूटी को टक्कर मार दी। हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों ने पीछा कर घाटगेट के पास आरोपी महिला ड्राइवर को दबोच लिया।

14 साल की असिमा की मौत

ये हादसा जयपुर के अजमेरी गेट के पास सोमवार देर रात को हुआ। जांच में पता चला कि आरोपी महिला नशे में धुत थी और इसी हालत में वह पूरी लापरवाही से गाड़ी चला रही थी। महिला ने अजमेरी गेट के पास अपनी कार से एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार पिता और 2 बेटियां सड़क पर गिर गईं। अस्पताल में इलाज के दौरान 14 साल की असिमा की मौत हो गई। वहीं, उसके पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

नशे में धुत थी आर्किटेक्ट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चला रही युवती शराब के नशे में धुत थी। हादसे के बाद गाड़ी को रॉन्ग साइड से भगाते हुए एक पुलिसकर्मी को भी कुचलने की कोशिश की। पुलिसकर्मी ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार का पीछा किया और आरोपी को घाटगेट के पास पकड़ लिया गया। जब पुलिस ने आरोपी महिला ड्राइवर को पकड़ा तब वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगी। वहीं गुस्साई भीड़ के बीच से आरोपी महिला को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सड़क पर घसीटते बाहर लेकर आए। इस दौरान महिला पुलिस मौके पर मौजूद नहीं थी। इस कार में दो लड़के भी थे, जो मौके से फरार हो गए। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि कार चला रही महिला शराब के नशे में थी। वह पेशे से आर्किटेक्ट है और जयपुर के जगतपुरा इलाके में रहती है।

यह भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट; पढ़ें IMD की ताजा अपडेट

लोगों का थाने के बाहर हंगामा

घटना के बाद लोगों ने थाने के बाहर हंगामा किया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। विधायक रफीक खान और पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। असिमा के पिता इस्लामुद्दीन एक कूरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय हैं। परिवार सोमवार रात शादी से लौट रहा था, जब यह हादसा हुआ। अब यह परिवार न्याय और जवाबदेही की उम्मीद में पुलिस और प्रशासन की ओर देख रहा है। एक लापरवाह फैसले ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। सवाल ये है कि क्या सड़कों पर नशे में गाड़ी चलाने वालों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे?

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 30, 2025 09:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें