Jaipur News: राजस्थान पुलिस ने पेपर लीक प्रकरण में फरार आरोपी अनिल मीणा की गिरफ्तारी के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने की। अनिल मीणा फिलहाल आबूरोड़ में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं और इस प्रकरण में फरारी काट रहा है।
भूपेंद्र सारण ने खोले राज
पेपर लीक मामले में गिरफ्तार भूपेंद्र सारण ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने 40 लाख रुपये में प्रधानाचार्य अनिल मीणा से पेपर लिया था। मीणा प्रकरण के बाद से ही फरारी काट रहा है। आरोपी मीणा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस मामले में शेरसिंह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए जरूरी है क्याेंकि पूछताछ में सवाल यही उठ रहा है कि शेरसिंह के पास पेपर कहां से आया था।
और पढिये- Bihar Board 12th Result 2023: आज किसी समय जारी हो सकता है बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम, जानें क्या हैं पासिंग मार्क्स?
मुख्य सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने मुख्य सरगना सुरेश ढाका, भूपेंद्र सारण, गैंगस्टर रोहित गोदारा की गिरफ्तारी के लिए एक-एक लाख का इनाम रखा था। पिछले महीने बंगलौर एयरपोर्ट से पुलिस ने भूपेंद्र सारण को गिरफ्तार किया था। जबकि सुरेश ढाका फरार चल रहा है।