---विज्ञापन---

राजस्थान

Hit and Run Case: जयपुर में तेज रफ्तार लग्जरी कार का कहर, 2 की मौत, 6 से ज्यादा घायल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बेकाबू क्रेटा कार ने कई लोगों को कुचल दिया। इस घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 8, 2025 00:13
Jaipur Hit and Run Case
जयपुर में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को मारी टक्कर।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार रात तेज रफ्तार लग्जरी कार का कहर दिखा। तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार ने पहले MI रोड और इसके बाद माउंट रोड पर लोगों को कुचला। तेज रफ्तार से चल रही कार के कारण लोगों को भागने का भी मौका नहीं मिला।

आरोपी कार ड्राइवर गिरफ्तार

इस हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें एक बच्ची और एक युवक है। साथ ही गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार चालक शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी गाड़ी को सीज कर लिया है।

---विज्ञापन---

पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल सभी लोगों को गणगौरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नाहरगढ़ थाना इलाके में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे से पहले कार चालक ने कई बाइक में भी टक्कर मारी और हादसे के बाद गाड़ी से उतरकर भागने लगा। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी कार चालक को दबोच लिया।

नशे में गाड़ी चलाने की वजह से हुआ हादसा

मौके पर पहुंचे एएसआई हंसराज ने बताया यह हादसा ओवर स्पीड और नशे में गाड़ी चलाने की वजह से हुआ है। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए दोनों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज एसएमएस अस्पताल में कराया जा रहा है। एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि नशे में धुत कार चालक ने पहली एमआई रोड पर कई गाड़ियों में टक्कर मारी, इसके बाद नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में इस हादसे को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी कार चालक ने लंगर में बालाजी मोड़ के पास इस हादसे को अंजाम दिया है। इस हादसे में आरोपी ने फुटपाथ पर चल रहे 6-7 लोगों को कुचल दिया।

---विज्ञापन---

100 की स्पीड से चला रहा था कार

वहीं, घटना के चश्मदीद जितेंद्र कुमार ने बताया कि मैं संतोषी माता के मंदिर की तरफ जा रहा था तभी अचाननक तेज रफ्तार क्रेटा कार लोगों को कुचलते हुए उसकी ओर बढ़ा। उन्होंने बताया कि कार ने पहले एक बच्ची को कुचल दिया और फिर मेरी बाइक को टक्कर मारी और एक अन्य बाइक को करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। उन्होंने बताया कि कार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 08, 2025 12:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें