Govind Singh Dotasara Rajendra Singh Rathore X War: राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस नेता के बीच सोशल मीडिया पर जमकर तकरार देखने को मिल रही है। बीजेपी के धाकड़ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पिछले कुछ समय से एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। बात ‘कीचड़ उछालने’ तक पहुंच चुकी है।
डोटासरा के X पर किए गए ताजा पोस्ट में उन्होंने कीचड़ उछालने की बात कही है। खास बात यह है कि दोनों ही शेरो-शायरी के जरिए एक-दूसरे से जुबानी जंग में लगे हैं।
कीचड़ उछालकर कीचड़ से कौन बचा है?
गोविंद सिंह डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ के पर्चा लीक के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा- ”कीचड़ उछालकर कीचड़ से कौन बचा है, मर्यादित रहना ही मर्यादा का उसूल सच्चा है। आपकी सरकार है तो जांच करवाओ।” इससे पहले डोटासरा ने तारानगर से विधानसभा चुनाव हार चुके राजेंद्र राठौड़ को ‘माफिया’ तक करार दे दिया था। वहीं राठौड़ ने डोटासरा के परिवार से 4 आरएएस बनने पर सवाल उठाए थे।
अपने पे बात आए तो मर्यादा याद आए,
औरों पर झूठे लांछन लगाएं तो सारी मर्यादा भूल जाएं।---विज्ञापन---कीचड़ उछालकर कीचड़ से कौन बचा है,
मर्यादित रहना ही मर्यादा का उसूल सच्चा है।माफिया के 'दाग़' में कब तक ओढ़ोगे शराफ़त,
फिर कहता हूं….आलोचना और आरोप के फ़र्क में रखो ज़रा नज़ाकत।जिन बच्चो… https://t.co/7TjBOvRX82
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) February 1, 2024
कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?
दरअसल, कुछ दिनों पहले विधानसभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार के समय डोटासरा के परिवार से 4 आरएएस बनने पर तंज कसा था। उन्होंने पूछा था कि कौनसी चक्की का आटा खाया कि एक समान अंक लाकर 4 आरएएस बन गए। इस पर डोटासरा ने कहा था कि ‘तारानगर वाले नेताजी’ से पूछो।
बेरोजगारों का पर्चा लीक करने में भी मेहनत होती है,
यह अजीबोग़रीब कहानी आपकी अदा से ही क्यों बयाँ होती है
गरीबों के सपने कुचलने में कैसा स्वाभिमान ?गफलतों में डूबी तुम्हारी जिंदगी में नफरत की आग जमा है।
गली गली में चर्चे है तेरे "क़लामों" के,
पर "कलामों" के पन्नों पर कई दाग… https://t.co/5UCXIex7KH— Rajendra Rathore (Modi Ka Parivar) (@Rajendra4BJP) February 1, 2024
बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं राजेंद्र राठौड़
डोटासरा तारानगर वाले नेताजी राजेंद्र राठौड़ को कह रहे थे। राजेंद्र राठौड़ को इस विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों नेता पहले भी एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं। इस तरह वह इस बार विधानसभा नहीं पहुंच पाए। हालांकि राठौड़ को अब भी काफी सक्रिय देखा गया है। बता दें कि राजेंद्र राठौड़ चूरू के विधायक रह चुके हैं। उन्हें वसुंधरा राजे का खासमखास माना जाता है। वह नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी राजेंद्र राठौड़ को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है।
ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह के एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने, पता चली हादसे की असली वजह