Gopal Kesawat Jailed in Fraud Case : राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा पाने वाले गोपाल केसावत को धोखाधड़ी के एक मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एक साल कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सांगानेर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Rajasthan ACB arrested the former chairman of Ghumantu board Gopal Kesawat for demanding 18.5 Lakh rupees for a seat in RPSC.
---विज्ञापन---The complainant says that this bribe money was for Manju Sharma, RPSC board member & wife of a national malnourished poet.pic.twitter.com/JMrvCHQd3W
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) July 16, 2023
---विज्ञापन---
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में केसावत को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था। उन्हें पिछले साल जुलाई में एंटी करप्शन ब्यूरो ने 18.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार यह घूस उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास कराने के एवज में मांगी थी। वह घुमंतू बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं।