Jalore News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे रविवार को सांचोर में थी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड सुना। इस अवसर पर पूर्व सीएम ने कहा कि मोदी जी का यह कार्यक्रम संपूर्ण भारत के मन की बात बन गया है। पीएम मोदी को इस अवसर पर अपार शुभकामनाएं।
वे जब भी बोलते हैं पूरा देश सुनता है
वसुंधरा ने कहा कि पीएम 2024 में देश का नेतृत्व करें और देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने का सपना साकार करें। उन्होंने आगे कहा कि आज देशभर में इस कार्यक्रम को 4 लाख से अधिक स्थानों पर सुना गया। यह पीएम की लोकप्रियता का परिणाम है कि वे जब भी बोलते हैं, पूरा देश उनको सुनता है। इस मौके झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह और जालोर सांसद देवजी पटेल भी मौजूद रहे।
राजे ने ट्विटर पर लिखा कि अक्टूबर 2014 से शुरू हुए मन की बात कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड पूरा हुआ जिसे जालौर प्रवास के दौरान देखा। हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के यह विचार देखते ही देखते ‘भारत के मन की बात’ बन गई है और मोदी के साथ ही इस कार्यक्रम की लोकप्रियता ने भी आसमान छू लिया।
देश में सकारात्मक माहौल तैयार हुआ
राजे ने आगे कहा कि रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ने जनता से सीधा संवाद कर ऐसे कार्याें के प्रति जागरूकता बढ़ाई है। उनकी इस पहल से देश में सकारात्मक माहौल तैयार हुआ है। उन्होंने इस कार्यक्रम की मदद से देश के नवनिर्माण के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है।