---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान के शिक्षा मंत्री का नया फरमान- अब भ्रष्टाचारियों के घर की दीवारों पर चस्पा होंगे आरोप

राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नया फरमान जारी किया है। मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक में भ्रष्टाचार को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

Author Written By: kj.srivatsan Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 19, 2025 20:52

राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था अक्सर सवालों के घेरे में रहती है। कभी बच्चों के रिज़ल्ट, कभी शिक्षकों की कमी और कभी अधिकारियों की फाइलों में धूल खा रहे मामले होते हैं, लेकिन इस बार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक ऐसा फैसला सुनाया है, जिसने सुर्खियों में जगह बना ली।

---विज्ञापन---

मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि जो अधिकारी-कर्मचारी भ्रष्टाचार, स्कूलों में अश्लीलता और घटिया निर्माण जैसे एसीबी के मामलों में दोषी पाए जाएंगे। उनके घरों की दीवारों पर सरकारी जांच रिपोर्ट चस्पा की जाएगी। ताकि उनके परिवार को भी उनकी करतूतों का आईना दिख सकेकल तक मोहल्ले में जहां ऐसे लापरवाह सरकारी कर्मचारियों के घर की दीवार पर ‘ट्यूशन क्लासेस’ और ‘कमरे खाली हैं’ लिखा दिखता था, लेकिन अब वहां लिखा होगा कि इस घर का मालिक भ्रष्टाचार के मामले में जांच के घेरे में है। 

फरमान सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई नहीं- शिक्षा मंत्री

खुद मंत्री के अनुसार, यह फरमान महज प्रशासनिक कार्रवाई नहीं है। यह ‘लोकलाज की सजा’ है। मंत्री के मुताबिक, जब घरवाले और पड़ोसी जानेंगे कि उनके अपनों ने शिक्षा जैसे पवित्र विभाग को दागदार किया है। फिर यह दबाव भ्रष्टाचारियों को रोक सकता है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या भ्रष्टाचार दीवारों पर चिपकी चिट्ठियों से रुक जाएगी।

क्योंकि राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था की हालत खुद बताती है कि किताबों से ज्यादा भ्रष्टाचार मजबूत है। अब देखना होगा कि क्या यह नया प्रयोग वाकई बदलाव लाएगा या यह भी एक और “फरमान” बनकर दीवारों पर सिमटकर रह जाएगा।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान में खुलेंगे 2 नए एयरपोर्ट, कैबिनेट की बैठक में 6 लेन रोड बनाने का फैसला

First published on: Aug 19, 2025 08:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.