---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान में युवा कांग्रेस नेता पर हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम, गहलोत ने सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा निवासी युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह पर मंगलवार को दिनदहाड़े पंचायत समिति के गेट के बाहर आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 12, 2025 23:35
Youth Congress leader Bhupendra Singh
युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह।

धोलपुर जिले के राजाखेड़ा निवासी युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सिंह पर मंगलवार दिनदहाड़े पंचायत समिति के गेट के बाहर आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमलावर भूपेन्द्र को मरा हुआ समझकर मौके से भाग निकले। परिजनों ने घायल भूपेंद्र को इलाज के लिए राजाखेड़ा सरकारी अस्पताल ले गए। लेकिन गंभीर हालात के चलते प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

आगरा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

इसके बाद परिजन घायल भूपेंद्र को इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। लेकिन बुधवार शाम भूपेंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थाना अधिकारी राजाखेड़ा रामकिशन यादव ने बताया कि ‘प्रथम दृष्टया में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है। परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है।’

---विज्ञापन---

भूपेंद्र के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कही ये बात

भूपेंद्र के पिता भूरी सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे भूपेंद्र पंचायत समिति राजाखेड़ा से बाहर मेन गेट पर आया। तभी पहले से घात लगाए बैठे देवी सिंह पुत्र लायक सिंह, तपेंद्र पुत्र हरीसिंह, रंजीत पुत्र प्रमोद और  4-5 अज्ञात व्यक्तियों ने भूपेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान आरोपी देवी सिंह ने अवैध कट्टा हवा में लहराया। हमले से भूपेंद्र के सिर, छाती, हाथों और पैर में गंभीर चोटें आई थीं।

प्रदेश में मारपीट गुंडागर्दी और हत्या अब आम बात: गहलोत

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किए हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘हमारे कांग्रेस परिवार के साथी और युवा नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हमला किया गया और उनकी नृशंस हत्या कर दी गई। पूरे प्रदेश में मारपीट गुंडागर्दी और हत्या अब आम बात हो चुकी है और प्रदेशवासी रोजाना बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट हैं। पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। भूपेंद्रजी के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।’

---विज्ञापन---

राजस्थान में गुंडाराज व्याप्त: डोटासरा

वहीं, इस घटना को लेकर पीसीसी सचिव गोविंद सिंह डोटासरा और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की और सरकार से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘राजस्थान में व्याप्त गुंडाराज ने परिवार के इकलौते चिराग राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की जान ले ली, कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। भूपेंद्र की मृत्यु अत्यंत दु:खद है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। न्याय की लड़ाई में पूरी कांग्रेस पार्टी शोकाकुल परिवारजनों के साथ खड़ी है। सरकार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करे।’

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 12, 2025 11:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें