राजस्थान के अलग-अलग जिलों में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाने के लिए ‘हिंदू नैतिक रमन हटाओ’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत धौलपुर में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान धौलपुर के कलेक्टर को भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों की भीड़ ने कलेक्टर के साथ धक्का-मुक्की भी शुरू कर दी। किसी तरह कलेक्टर वहां से बचकर निकले।
धौलपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के साथ मौजूद कलेक्टर श्रीनिधि बीटी से कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के समर्थकों ने की धक्का-मुक्की।
---विज्ञापन---वायरल वीडियो में कलेक्टर भीड़ में फंसे नजर आए, बॉडीगार्ड ने उन्हें खींचकर निकाला।
पुलिस ने विधायक के चाचा को हिरासत में लिया है। #BreakingNews pic.twitter.com/IJw7h80gWF
---विज्ञापन---— Shivam Official (@Anantshiv108) April 5, 2025
इसके बाद उन्होंने थाने में अपने और दूसरे अधिकारियों के साथ हुई धक्का-मुक्की की शिकायत की। साथ ही ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज में बाधा डालने वाले इन लोगों को माफ नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर के साथ धक्का-मुक्की
दरअसल, इन दिनों धौलपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जोर पर चल रही है। इसी कड़ी में शहर के सबसे व्यस्त डाकखाने चौराहे से आज अतिक्रमण हटाया जा रहा था। इसी के साथ कांग्रेस विधायक रोहित बौहरा के निवास के बाहर के अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा था। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक के घर के बाहर का अतिक्रमण हटाया जा रहा था। विधायक के घर के बाहर का नाला खोदने का काम शुरू किया गया। इससे वहां पर मौजूद विधायक के समर्थक इस कदर गुस्सा हो गए कि उन्होंने कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ खींचतान शुरू कर दी। इसके बाद धक्का-मुक्की करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। कई समर्थक तो जेसीबी के आगे आकर बैठ गए।
यह भी पढ़ें: गुजरात के वडोदरा में नदी किनारे धधक रही शराब भट्टियां; निगम कमिश्नर ने पुलिस को भेजी फोटो
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज
मामले की नजाकत को देखते हुए कलेक्टर साहब के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें बंदूक के दम भीड़ से बाहर निकाला। इसके बाद एसपी सुमित मेहरड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उस वक्त तो कलेक्टर वहां से चले गए। लेकिन बाद में उन्होंने उनके और दूसरे सरकारी अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष रूप से वीडियो में दिखने वाले लोगों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।