---विज्ञापन---

राजस्थान

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बस में लगी आग, झुलसने से 3 लोगों की मौत और 10 से ज्यादा गंभीर घायल

Delhi Jaipur Highway Bus Accident: राजस्थान में बस में एक और अग्निकांड हुआ है, जिसमें 3 लोगों की जान गई है और बाकी लोग गंभीर घायल हुए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है और घायल अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 28, 2025 14:29
Bus Fire | Delhi Jaipur Highway | Rajasthan
आग में जलकर बुरी तरह राख हुई स्लीपर बस.

Bus Caught Fire: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा हुआ है. पीलीभीत से जयपुर जा रहीं मजदूरों से भरी बस में आग लगी है, जिसमें झुलसने से 3 लोगों की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई, वहीं बस में आग हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लगी. हादसे का शिकार हुए लोग शाहपुरा में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर थे. हादसा उदावाला के पास हुआ है. पुलिस ने मौके पर आकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर 70 यात्रियों से भरी बस में आग, दिल्ली से गोंडा जा रही थी डबल डेकर

---विज्ञापन---

तार को छूने से बस में दौड़ा करंट

मिली जानकारी के अनुसार, मनोहरपुर थाना इलाके के टोडी गांव में मजदूरों से भरी बस हादसे का शिकार हुई. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में करंट आ गया और आग लग गई, जिसमें झुलसने से 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी मजदूर झुलस गए. मजदूरों से भरी बस उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से जयपुर जा रही थी कि मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर आई. यहीं हादसा हुआ.

11000 वोल्ट का हाईटेंशन लाइन थी

जिस रास्ते में बस गुजर रही थी, वहां बस के ऊपर 11 हजार वोल्ट की लाइन थी, जिसके संपर्क में आने से बस में करंट फैल गया और स्पार्किंग से आग लग गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से झुलसे 5 मजदूरों को जयपुर रेफर किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बस में लगी भयंकर आग, 19 लोगों की मौत, आंध्र प्रदेश में कर्नूल में हुआ हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है.

First published on: Oct 28, 2025 11:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.