Jaipur Crime News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को दौसा की सेंट्रल जेल श्यालवास से जान से मार देने की धमकी दी गई है। शुक्रवार रात करीब 12:45 बजे पहली कॉल आई। इसके बाद 12:50 बजे फिर कॉल कर उनको मार देने की धमकी दी गई। डीएसपी चारुल गुप्ता के मुताबिक 7424875203 से किसी शख्स ने दो बार फोन किया था। पुलिस ने जब फोन लोकेशन की जांच की तो यह दौसा की विशिष्ट कारागार श्यालावास जेल की मिली। इसके बाद जेल पर भी छापामारी की गई। पुलिस को रेड के दौरान पॉक्सो एक्ट के आरोपी से मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी मूल रूप से अलवर जिले का रहने वाला है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी तक मोबाइल कैसे पहुंचा?
इसी जेल से भजनलाल शर्मा को पहले भी धमकी भरी कॉल मिल चुकी है। आरोपी कैदी का नाम रिंकू रडवा बताया जा रहा है। वह 2022 से दौसा की सेंट्रल जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि जब सीएम को पहली बार धमकी दी गई थी, तब भी इस जेल से मोबाइल बरामद हुआ था। अब दूसरी बार धमकी मिलने पर जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़ हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री #भजनलाल_शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है।
---विज्ञापन---यह धमकी दौसा जिले की सेंट्रल जेल श्यालावास से फोन के जरिए दी गई है।
— Om Prakash Journalist (@Omjournalistbmr) February 22, 2025
कई बार हो चुकी है गैंगवार
सूत्रों के मुताबिक दौसा जेल में 4 थानों की पुलिस के 100 जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी को पकड़ा। इस जेल में कई खूंखार कैदी बंद हैं। इस जेल में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का भाई रूपिंद्रपाल सिंह बंद है। वहीं, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारोपियों समेत 12 से अधिक खूंखार अपराधी बंद हैं। इस जेल में कई बार कैदियों के बीच गैंगवार हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- 11 जिलों में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं खरीद सकेगा जमीन, क्यों उत्तराखंड सरकार ने लिया ये फैसला