---विज्ञापन---

राजस्थान

आसाराम को जोधपुर हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत, दुष्कर्म मामले में मिली अंतरिम जमानत

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी आसाराम को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। मेडिकल के आधार पर आसाराम ने जोधपुर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर राहत प्रदान करने की मांग की थी। कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है। आसाराम को न्यायालय ने नाबालिग लड़की से रेप करने के मामले में दोषी ठहराया था। विस्तार से पूरे मामले के बारे में जान लेते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 7, 2025 15:23
Asaram

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी आसाराम को कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए 30 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। 21 मार्च तक आसाराम को पहले से ही बेल मिल रखी थी, जिसके बाद जमानत अवधि खत्म होने पर उसने सरेंडर किया था। इसके बाद एक बार फिर से जोधपुर हाई कोर्ट में उसने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जमानत की अवधि बढ़ाने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने आसाराम की अंतरिम जमानत की अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया है। राजस्थान हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सोमवार को इसको लेकर आदेश जारी किए। हालांकि पीड़िता की ओर से अंतरिम जमानत रद्द करने की अर्जी जस्टिस दिनेश मेहता एवं जस्टिस विनीत कुमार माथुर की बेंच के सामने लगाई गई थी।

गुजरात हाई कोर्ट भी प्रदान कर चुका राहत

स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम को गुजरात हाई कोर्ट भी राहत प्रदान कर चुका है। मेडिकल के आधार पर कोर्ट ने उसको अंतरिम जमानत दी थी, जिसे 30 जून तक बढ़ाने के आदेश दिए थे। 86 साल के आसाराम को 2013 के एक रेप मामले में 2023 में दोषी ठहराया गया था। इसके बाद आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। आसाराम ने हाई कोर्ट में छह महीने की अस्थायी जमानत याचिका दायर की थी। आसाराम के वकील ने तर्क दिया था कि डॉक्टरों ने पंचकर्म थेरेपी कराने की सलाह दी है। इस इलाज की अवधि 90 दिन की होती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- भिवाड़ी के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

जोधपुर हाई कोर्ट में इस मामले के संदर्भ में 2 अप्रैल को भी सुनवाई की गई थी। उस दौरान जस्टिस दिनेश मेहता और विनीत कुमार माथुर की बेंच ने राहत देने से इनकार कर दिया था। फिलहाल एक निजी अस्पताल में आसाराम का इलाज जारी है। याचिका पर सुनवाई के दौरान दोनों जजों ने अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई को आगे बढ़ा दिया था।

---विज्ञापन---

कोर्ट ने मांगा था शपथ पत्र

आसाराम के प्रवचन के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। इसे लेकर न्यायालय ने अपने आदेशों में कहा था कि यह निश्चित रूप से शीर्ष न्यायालय की शर्तों का उल्लंघन है। कोर्ट ने दोषी आसाराम के वकील से शपथ पत्र की मांग की थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी शर्त का उल्लंघन नहीं हुआ। इसके बाद ही मामले को 7 अप्रैल तक के लिए सूचीबद्ध किया गया था।

यह भी पढ़ें:‘मेरे इलाके में मुझे ही बुलावा नहीं..’, राजस्थान के कांग्रेस MLA ने CM से ही डिप्टी CM की कंप्लेंट

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 07, 2025 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें