---विज्ञापन---

राजस्थान

टीकाराम जूली के मंदिर जाने पर BJP नेता के गंगाजल छिड़कने पर विवाद, अशोक गहलोत ने उठाए ये सवाल

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक वीडियो शेयर कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद एक बीजेपी नेता ने मंदिर में गंगाजल का छिड़काव किया। इस मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 7, 2025 20:41
Gyandev Ahuja

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अलवर के श्रीराम मंदिर का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें दावा किया है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली हाल ही में श्रीराम मंदिर आए थे। उनके जाने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर को ‘पवित्र’ करने के लिए गंगाजल का छिड़काव किया। डोटासरा ने कहा कि टीकाराम जूली दलित हैं, इसलिए आहूजा ने ऐसा किया।

यह भी पढ़ें:आसाराम को जोधपुर हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत, दुष्कर्म मामले में मिली अंतरिम जमानत

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए वीडियो में आहूजा पहले गंगाजल का छिड़काव करते दिख रहे हैं। इसके बाद वे कहते सुने जाते हैं कि मंदिरों को अपवित्र मत करो। यह भगवान श्रीराम का मंदिर है, कुछ अपवित्र लोग आ गए थे, इसलिए उन्होंने श्रीराम के चरणों में गंगाजल का छिड़काव किया है। मंदिरों को पवित्र रहने दो। इस पर उनसे पूछा जाता है कि कल नेता प्रतिपक्ष यहां आए थे। इस पर वे कहते हैं कि ‘तो भी होंगे।’

डोटासरा का बीजेपी पर निशाना

डोटासरा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा के दिल में दलितों के प्रति दुर्भावना, नफरत और ईर्ष्या भरी पड़ी है। प्रभु राम के जिस मंदिर में टीकाराम जूली गए थे, आज भाजपा ने उसमें गंगाजल छिड़का है। टीकाराम जूली जी के लिए भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव ने जो अपमानजनक बयान दिया है, वह घृणित और अत्यंत निंदनीय है। किसान हो, दलित हो, मजदूर हो या महिला हो, भाजपा इन लोगों से इतनी नफ़रत क्यों करती है? समय आने पर राजस्थान की जनता इस मानसिकता का करारा जवाब देगी।

---विज्ञापन---

ऐसी घटना स्वीकार नहीं- गहलोत

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि ज्ञानदेव आहूजा द्वारा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद गंगाजल छिड़कने की घटना दलितों के प्रति भाजपा की दुर्भावना को दर्शाती है। 21वीं सदी में ऐसी संकीर्ण मानसिकता एक सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। इसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए, कम है। उधर, कांग्रेस नेता अशोक चांदना ने कहा कि दलित नेता टीकाराम जूली अलवर में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पूजा-अर्चना करने गए थे। मंदिर में गंगाजल का छिड़काव करना रामभक्तों की आस्था और सनातन की मूल भावना का अपमान है।

यह भी पढ़ें:मुंबई से गोवा 6 घंटे में, जल्द शुरू होगी रो-रो फेरी सेवा; महाराष्ट्र के मंत्री ने कर दिया डेडलाइन का ऐलान

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

Reported By

kj.srivatsan

First published on: Apr 07, 2025 08:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें