राजस्थान में कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना इन दिनों सुर्खियों में हैं। इंदिरा मीना ने सवाई माधोपुर जिले के बौंली कस्बे में रविवार रात को अंबेडकर सर्किल पर नाम पट्टिका को लेकर बीजेपी नेता से उलझ गईं। आपसी विवाद के दौरान बामनवास विधायक इंदिरा मीना बीजेपी नेता पर भड़क गईं। आइये जानते हैं कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना कौन हैं?
जानें कौन हैं इंदिरा मीना?
इंदिरा मीना सबसे पहले 2013 में बामनवास से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरी थी। हालांकि बाद में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया था। इसके बाद 2018 में उनको कांग्रेस ने अपना आधिकारिक प्रत्याशी बनाया था। वह 2018 और 2023 में लगातार दूसरी बार विधायक बनी हैं। वर्तमान में विधायक के साथ-साथ वह पीसीसी की महासचिव भी है। बता दें कि मीना 2008 से ही कांग्रेस पार्टी में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत युवा कांग्रेस में जिला महासचिव के पद से की थी।
बीजेपी नेताओं पर लगाया ये आरोप
विधायक इंदिरा मीणा ने भाजपा के नेताओं पर शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप लगाया। बीजेपी नेताओं ने दो साल पहले पूर्व प्रतिमा का अनावरण होने के बाद रात में पट्टिका लगाने को गलत बताया। विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह भाजपा नेताओं पर ना सिर्फ जमकर बयानबाजी कर रही है बल्कि उनके कपड़े भी खींच लेती है।
ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता पर भड़क गईं कांग्रेस की विधायक, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
जानें पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। जिसके बाद विधायक इंदिरा मीना और नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी के नाम की पट्टिका प्रतिमा के ठीक नीचे लगाई जानी थी। इस दौरान विधायक इंदिरा मीणा के लोग पट्टिका लगाने पहुंचे तो बीजेपी नेता हनुमत दीक्षित समेत कई नेताओं ने आपत्ति जताई। इसके बाद मौके पर एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा पुलिस के साथ पहुंचे और बीच बचाव किया। इस दौरान नाम की एक पट्टिका टूट गई। बहरहाल आंबेडकर जयंती समारोह को लेकर पुलिस अलर्ट पर थी।
ये भी पढ़ेंः झालावाड़ से दिल्ली की सीधी उड़ान, वसुंधरा बोली- समुद्र होता तो क्रूज भी चलवा देतीं