---विज्ञापन---

राजस्थान

जातिगत जनगणना के समर्थन में बोले कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, लेकिन दोहराई ये पुरानी शर्त

Rajasthan Congress: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जातिगत जनगणना के समर्थन की बात कही है। साथ ही उन्होंने आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटाने की पुरानी मांग दोहराई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 16, 2025 22:40

Rajasthan Congress: केंद्र सरकार ने जब से जातिगत जनगणना कराने का ऐलान किया है तब से विरोधियों पार्टियों ने इसका समर्थन तो किया ही। साथ ही इस निर्णय के पीछे खुद ही पार्टी का हाथ बताया। अब राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी इस पर बयान दिया है। गहलोत ने जातिगत जनगणना को जरूरी बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आरक्षण पर 50% की सीमा का जो राइडर है, उसे हटाया जाए।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में डिफेंस कॉरिडोर बनाने की तैयारी, पाकिस्तान से युद्ध में कैसे निभाएगा बड़ी भूमिका?

---विज्ञापन---

ओबीसी काउंसिल की बैठक के बाद दिया बयान

बंगलौर में कांग्रेस की ओबीसी काउंसिल की बैठक हुई जिसमें अशोक गहलोत शामिल हुए थे। वहां से जयपुर लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बैठक में समुदाय को सामाजिक न्याय दिलाने की परिकल्पना की गई है। कहा कि राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी इसे सिद्धांततः स्वीकार किया है। हमारी मांग है कि यह जनगणना सोशल-इकोनॉमिक सर्वे के साथ की जाए, ताकि हर गरीब—चाहे वह एससी, एसटी, ओबीसी हो या ews हो, उसे उसका हक मिल सके।

आरक्षण नीति को सशक्त बनाने पर आए सुझाव

गहलोत ने कहा कि बैठक में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आरक्षण की नीति को और सशक्त बनाने के सुझाव शामिल हैं, ताकि सामाजिक न्याय की भावना को मजबूत किया जा सके। साथ ही सरकार से यह भी अपील की गई है कि वह राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाएं और जातिगत आंकड़ों को सार्वजनिक कर लोकतांत्रिक भागीदारी को सुनिश्चित करें।

---विज्ञापन---

राहुल गांधी भी कर चुके हैं आरक्षण सीमा हटाने की मांग

गत मई में एक कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा देश की प्रगति और पिछड़ी जातियों, दलितों और आदिवासियों की तरक्की में बाधा बन रही है। हम चाहते हैं कि यह सीमा हटाकर समुदायों की बाधा को समाप्त किया जाए।

यह भी पढ़ें: ‘राजीव गांधी रोबोट पीएम दे गए…’, पूर्व प्रधानमंत्री पर राजस्थान बीजेपी प्रभारी ने दिया विवादित बयान

First published on: Jul 16, 2025 10:40 PM

संबंधित खबरें