Rajasthan News: अगर आपको राजस्थान में सरकारी नौकरी पानी है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। गहलोत सरकार ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। फैसले के अनुसार, राज्य में छेड़छाड़, रेप या रेप के प्रयास का आरोपी और रास्तों पर खड़े होने वाले मनचलों को सरकारी नौकरियों में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही सीएम गहलोत ने कहा है कि ऐसे अपराधियों का समाज से बहिष्कार किया जाना चाहिए।
हिस्ट्रीशीटरों की तरह बनेगी लिस्ट
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सरकार के इस फैसले का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे असामाजिक तत्वों की एक लिस्ट बनाएगी। उन्होंने कहा है कि महिलाओं और लड़कियों के साथ अपराध करने वाले आरोपियों की भी हिस्ट्रीशीटरों की तरह लिस्ट बनेगी।
पुलिस को दिए ये निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम गहलोत ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लगातार ऐसे अपराधों में लिप्त आरोपियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करें। साथ ही सीएम ने ऐलान किया है कि ऐसे आरोपियों का समाज से बहिष्कार करें। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएम गहलोत ने लेट नाइट तक खुलने वाले क्लबों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम गहलोत ने इस दौरान भीलवाड़ा की घटना पर गहरा दुख जताया।