---विज्ञापन---

राजस्थान

‘सीएम भजनलाल कांग्रेस के लिए…’, गहलोत के एक बयान से राजस्थान की राजनीति में आया भूचाल

Rajasthan Politics: राजस्थान में इन दिनों राजनीति में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनती जा रही है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम भजनलाल शर्मा की गहलोत ने तारीफ कर दी। फिर सीएम का कार्यकाल पूरा करने की दुआ मांगी। इससे प्रदेश की राजनीति में गजब का भूचाल आया। रिपोर्ट में पढ़िए पूरी कहानी।

Author Written By: kj.srivatsan Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 8, 2025 20:40

Rajasthan Politics: वैसे तो राजस्थान में अभी विधानसभा चुनाव होने में कई साल हैं, लेकिन वहां नेताओं की चहलकदमी ऐसी है जैसे मानो बिहार की तरह राजस्थान में भी इसी साल चुनाव होने हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को एक बयान दिया और राजस्थान की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया। गहलोत ने बयान दिया कि सीएम भजनलाल कांग्रेस के लिए ‘सूटेबल‘ हैं। बस फिर क्या लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया। कहीं सीएम के कांग्रेस में जाने तो कहीं भजनलाल को बगावत की नजर से देखा जाने लगा। वहीं बीजेपी भी इससे दूर नहीं रही। इस बयान ने बीजेपी को भी सोचने को मजबूर कर दिया।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बयान दिया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कांग्रेस के लिए ‘सूटेबल‘ हैं। गहलोत ने कहा कि हम चाहते हैं कि भजनलाल शर्मा सीएम बने रहें… 5 साल तक। अभी तो इनको मुख्यमंत्री बने डेढ़ साल हुआ है मैं तो यह कहता हूं कि 5 साल आप राज करो। कौन रोक रहा है। भजनलाल जी कांग्रेस के लिए भी सूटेबल हैं। हम चाहते हैं वो पूरे 5 साल सीएम रहें। इस बयान के बाद प्रदेश में कयासों का दौर शुरू हो गया।

राज्यपाल से मुलाकात ने कयासों को लगाए पंख

बीते रविवार को सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर जयपुर पहुंचे थे। सीएम शर्मा उनसे मिलने गए। इसके बाद सीएम ने अगले दिन सीधे राज भवन जाकर राज्यपाल हरिभाईऊ वागड़े से मुलाकात की। यह काफी लंबी मुलाकात रही। बस फिर क्या, प्रदेश की राजनीति में चल रहे कयासों को और पंख लग गए। इस मुलाकात के बाद गहलोत ने सीएम की तारीफ कर दी और राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया।

---विज्ञापन---

सीएम के कार्यकाल पर संशय

सीएम भजनलाल के कार्यकाल पूरा करने को लेकर लोगों में शंका बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि बीजेपी में भजनलाल को हटाने की साजिश चल रही है। इसके बाद गहलोत ने मंगलवार फिर कहा कि हम चाहते हैं कि भजनलाल शर्मा पूरे 5 साल तक सीएम बने रहें। गहलोत की ऐसे बयानों से लोगों ने कयासों का दौर तेज कर दिया है।

एक्स पर बंटे लोग

एक्स प्लेटफॉर्म पर अब लोग दो धड़ों में बंट चुके हैं। मंगलवार को एक्स पर दो ट्रेंड वायरल हुए। #भजनलाल_हटाओ_राजस्थान_बचाओ और #राजस्थान_के_लाल_भजनलाल। ये ट्रेंड यूं ही नहीं चले। नेताओं के बयानबाजी में अब लोगों ने भी अपनी पंसद दिखानी शुरू कर दी है।

बीजेपी में क्या है हलचल?

पूरे मामले में राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भजनलाल शर्मा की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है। सरकार स्थिर है। हम सब एकजुट हैं। आगे कहा कि पता नहीं अशोक गहलोत आजकल क्या-क्या बोल देते हैं। वैसे भी उनके चाहने या नहीं चाहने से क्या होता है लेकिन यदि उनकी भी हमारे लिए शुभकामना है तो उनका धन्यवाद। इसके अलावा ठीक एक दिन पहले बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा था कि लोग मौसम की तरह बदल जाते हैं चेहरे पर चेहरा चढ़ा लेते हैं। लोगों ने कयास लगाया कि यह बात भजनलाल शर्मा के लिए कही गई।

First published on: Jul 08, 2025 08:40 PM

संबंधित खबरें