---विज्ञापन---

राजस्थान

कोटा बंद के दौरान बजरंग दल और पुलिस में झड़प, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कोटा में शुक्रवार को बंद के दौरान बजरंग दल और पुलिस आमने-सामने आ गए। नयापुरा इलाके में होटल से फेंके गए सामान ने माहौल को गर्म कर दिया जिसके बाद झड़प हुई और वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने मामला शांत करवाया है और जांच जारी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से हड़कंप मचा है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 25, 2025 19:38

कोटा में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बंद करवा रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। नयापुरा इलाके में दोपहर करीब 12 बजे ये बवाल हुआ। इस दौरान एक होटल से फेंके गए सामान ने माहौल को और भड़का दिया। मौके पर धक्का-मुक्की भी हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में पुलिस और वरिष्ठ लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।

बंद के दौरान बिगड़ा माहौल

कोटा शहर में शुक्रवार को हिन्दू संगठनों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बंद बुलाया था। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए बाजारों में निकले। जब वे नयापुरा इलाके के जेकेलोन तिराहे पर पहुंचे तो वहां कुछ दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश में पुलिस से कहासुनी शुरू हो गई।

---विज्ञापन---

होटल से फेंका सामान, बढ़ा तनाव

बताया जा रहा है कि इसी दौरान पास की एक होटल से कुछ सामान सड़क पर फेंका गया जिससे बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने इसे जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की साजिश बताया और वहीं से हंगामा और ज्यादा बढ़ गया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर कार्रवाई में पक्षपात का आरोप भी लगाया।

झड़प और धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल

बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच तनातनी और नारेबाजी साफ देखी जा सकती है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने किया मामला शांत, जांच जारी

कुछ ही देर में मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। खासतौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Reported By

kj.srivatsan

First published on: Apr 25, 2025 07:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें