---विज्ञापन---

कौन हैं चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़? BJP ने जिन्हें राजस्थान से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

Chunnilal Garasiya Madan Rathore BJP: बीजेपी ने राजस्थान से आदिवासी और ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिश की है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 12, 2024 21:24
Share :
Madan Rathore Chunnilal Garasiya
मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया

Chunnilal Garasiya Madan Rathore BJP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटें हैं। आइए जानते हैं कि चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ कौन हैं…

कौन हैं चुन्नीलाल गरासिया?

चुन्नीलाल गरासिया बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। वह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति और राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री हैं। बीजेपी ने चुन्नीलाल गरासिया को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर आदिवासी वर्ग को साधने की कोशिश की है। चुन्नीलाल गरासिया 1990 और 1993 में उदयपुर ग्रामीण से विधायक रह चुके हैं। हालांकि 1998 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आदिवासियों का प्रमुख चेहरा हैं।

---विज्ञापन---

कौन हैं मदन राठौड़ 

मदन राठौड़ की बात करें तो वह सुमेरपुर के पूर्व विधायक हैं। वह राजस्थान विधानसभा में 2013-2018 और 2003-2008 तक उप मुख्य सचेतक रह चुके हैं। इसके साथ ही वह 1992 और 1995 में पाली सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक और अध्यक्ष रह चुके हैं। मदन राठौड़ का विधानसभा चुनाव में टिकट काट दिया गया था। इसके बाद उन्होंने नाराज होकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की तैयारी कर ली थी। हालांकि आखिरकार उन्हें मना लिया गया। अब उन्हें राज्यसभा में भेजने की तैयारी हो चुकी है।

चर्चा थी कि अलका गुर्जर को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि बीजेपी ने मदन राठौड़ के नाम पर मुहर लगाई है। राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटों पर राज्यसभा सांसद चुने जाते हैं। इनमें से तीन सीटों पर चुनाव होंगे। तीन सीटों में से फिलहाल एक सीट कांग्रेस और दो बीजेपी के पास हैं।

ये भी पढ़ें: कौन हैं सागरिका घोष, ममता बाला और सुष्मिता देव? जिन्हें TMC ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

दो पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस की जीत तय

संख्याबल के हिसाब से दो पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस की जीत तय मानी जाती है। कांग्रेस से मनमोहन सिंह, बीजेपी से भूपेंद्र यादव और किरोड़ीलाल मीणा राज्यसभा सांसद हैं। इन सभी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। किरोड़ीलाल मीणा राजस्थान की वर्तमान सरकार में मंत्री भी बन चुके हैं। बता दें कि राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होंगे। इसी दिन नतीजे भी घोषित होंगे। राजस्थान में 8 फरवरी को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इसके बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन 15 फरवरी तक भरे जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: कौन हैं भाजपा के 14 उम्मीदवार, जो 7 राज्यों से लड़ने जा रहे राज्यसभा चुनाव 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 12, 2024 08:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें