---विज्ञापन---

कौन हैं सागरिका घोष, ममता बाला और सुष्मिता देव? जिन्हें TMC ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

TMC Rajya Sabha candidate List : देश में 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी ने 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 11, 2024 18:03
Share :
TMC Rajya Sabha candidate Sagarika Ghose Sushmita Dev Mamata Bala Thakur
टीएमसी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।

TMC Rajya Sabha candidate List : देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होने वाले हैं। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्यसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। टीएमसी की ओर से पत्रकार सागरिका घोष, सुष्मिता देव, ममता बाला ठाकुर और नदीमुल हक राज्यसभा भेजे जाएंगे। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। आइये जानते हैं कि कौन हैं ये चार उम्मीदवार, जिन पर ममता बनर्जी ने विश्वास जताया है।

कौन हैं पत्रकार सागरिका घोष

---विज्ञापन---

सागरिका घोष जानी-मानी लेखिका और पत्रकार हैं। पत्रकारिता में उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं। साथ ही सागरिका घोष उपन्यास और किताब भी लिख चुकी हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और इंदिरा गांधी की जीवनी पर किताबें लिखी हैं।

यह भी पढ़ें :‘दिल्ली पर भी होगा TMC का कब्जा’, ममता बनर्जी ने बताई लोकसभा चुनाव के बाद की प्लानिंग

---विज्ञापन---

कौन हैं सुष्मिता देव

सुष्मिता देव को एक बार फिर राज्यसभा भेजा जा रहा है। वह साल 2014 में लोकसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं, लेकिन साल 2019 में भाजपा उम्मीदवार राजदीप रॉय ने उन्हें हरा दिया था। इसके बाद 2021 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर टीएमसी ज्वाइन कर ली। फिलहाल वे टीएमसी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।

कौन हैं नदीमुल हक

नदीमुल हक भी पेशे से पत्रकार और लेखक हैं। वे पहली बार साल 2012 में पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुने गए थे।  साल 2009 से लेकर 2012 तक वे रेल मंत्रालय की राजभाषा समिति के सदस्य रहे। वे पश्चिम बंगाल सरकार के कई विभागों के सदस्य रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें : ‘यह आपका पार्टी कार्यालय नहीं है…’, बीजेपी विधायकों पर क्यों आगबबूला हुईं ममता बनर्जी?

कौन हैं ममता बाला ठाकुर

विकिपीडिया (Wikipedia) के अनुसार, ममता बाला ठाकुर सिर्फ पांचवीं क्लास तक पढ़ी हैं, जिन्हें टीएमसी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने साल 2015 के लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वह मतुआ समाज से ताल्लुक रखती हैं।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 11, 2024 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें