---विज्ञापन---

राजस्थान

Jaipur News : पेपर लीक आरोपियों के कोचिंग सेंटर पर चला जेडीए का बुलडोजर, जानिए पूरा मामला

Jaipur News : जेडीए ने आज टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में शामिल भूपेन्द्र सारण और सुरेश ढाका के कोचिंग इंस्टीटयूट पर बुलडोजर चलाया। जेडीए को पूरी कार्रवाई में 2 घंटे का समय लगा। जेडीए के अधिकारियों ने बताया कि पूरा कोचिंग इंस्टीट्यूट सर्विस रोड़ पर कब्जा करके बनाया गया है। इसलिए इसके गिराने […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Jan 9, 2023 14:51
Buldozzer runs on building

Jaipur News : जेडीए ने आज टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में शामिल भूपेन्द्र सारण और सुरेश ढाका के कोचिंग इंस्टीटयूट पर बुलडोजर चलाया। जेडीए को पूरी कार्रवाई में 2 घंटे का समय लगा। जेडीए के अधिकारियों ने बताया कि पूरा कोचिंग इंस्टीट्यूट सर्विस रोड़ पर कब्जा करके बनाया गया है। इसलिए इसके गिराने की कार्रवाई की गई। वहीं इस कार्रवाई के बाद भी राजस्थान एकीकृत बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि यह कार्रवाई नाकाफी है। राजस्थान के बेराजगार युवा 23 को विधानसभा का घेराव करेंगे।

और पढ़िए –Jaipur News : नाराज रंधावा गहलोत से बोले- सख्ती की जरूरत, बिना सख्ती नहीं चलता घर, पार्टी और देश

---विज्ञापन---

सवा 2 घंटे में धाराशाई हुई बिल्डिंग

जेडीए की टीम सुबह करीब 8:00 बजे मौके पर पहुंची और 5 मंजिला बिल्डिंग को सवा दो घंटे में ध्वस्त कर दिया। इस दौरान टीम के साथ 1 पोकलेन मशीन, 3 जेसीबी मशीन, 12 लोखंडा, 3 ड्रिल और 2 कटर मशीन के साथ 30 से ज्यादा लेबर थी। सबसे पहले सर्विस रोड पर अवैध कब्जा करके बनाए गए निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई थी। जेडीए के अधिकारियों ने बताया कि टेक्निकल टीम से तीन दिन पहले बिल्डिंग की जांच करवाई थी। इसमें पाया गया था कि बिल्डिंग जेडीए से बिना अनुमति और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करके बनाई गई है। ये इमारत दो आवासीय प्लॉट को जोड़कर बनाई गई है, जबकि इसका कॉमर्शियल उपयोग हो रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Jaipur News : जनाक्रोश रैलियों से भीड़ नदारद, चिन्तित BJP आज करेगी रिव्यू

पांचवी मंजिल पर था अवैध पेंट हाउस

जेडीए की टेक्नीकल टीम की जांच में सामने आया था कि बिल्डिंग को दो रेसिडेंसियल प्लॉट जोड़कर करीब 500 वर्गगज क्षेत्रफल में बनाया गया। इस निर्माण के दौरान एक भूखंड पर 8 फीट, जबकि दूसरे पर 10 फीट पर जीरो सेटबैक में कवर करके निर्माण किया गया। जो बिल्डिंग नियमों के मुताबिक अवैध है। इसके अलावा बिना अनुमति के बेसमेंट के साथ 5 मंजिला अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कर लिया गया। इस बिल्डिंग के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर कॉमर्शियल गतिविधियां चलती थीं, जबकि पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर अधिगम की कोचिंग चलती थी। पांचवी मंजिल पर एक अवैध पेंट हाउस का निर्माण भी किया गया है।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 09, 2023 11:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.