साहिल खान, भिवाड़ी
भिवाड़ी के एक नशा मुक्ति केंद्र से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। जहां लोगों को नशे से छुटकारा दिलाया जाना चाहिए, वहीं एक युवक को इलाज की जगह बेरहमी से पीटा गया। उसका खून से लथपथ चेहरा और बेहोशी की हालत में पड़ा शरीर अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। यह घटना बताती है कि कैसे कुछ फर्जी नशा मुक्ति केंद्र इलाज के नाम पर लोगों के साथ अत्याचार कर रहे हैं। पीड़ित युवक के परिवार ने इंसाफ की मांग की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नशा मुक्ति केंद्र में युवक की बेरहमी से पिटाई
भिवाड़ी में एक नशा मुक्ति केंद्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित युवक का नाम गुलाब है, जो मेवात जिले के हसनपुर गांव का रहने वाला है। उसके भाई मनोज ने उसे शराब की लत छुड़वाने के लिए भिवाड़ी के इस केंद्र में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज की जगह वहां उसके साथ बर्बरता हुई।
Brutal Assault at Bhiwadi De-addiction Center Caught on Camera, Victim Tied and Beaten pic.twitter.com/Yhm0KisU8A
---विज्ञापन---— Hello (@RishiSharm69371) April 5, 2025
खंभे से बांधकर की गई पिटाई, CCTV में कैद हुई घटना
1 अप्रैल को केंद्र के संचालक रमेश कुमार और उसके साथियों ने गुलाब को जमकर पीटा। उसे लात-घूंसों और लाठियों से इतनी बेरहमी से मारा गया कि वह बेहोश हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुलाब को खंभे से बांधकर पीटा जा रहा है। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। इस पिटाई में शामिल एक आरोपी पंकज की पहचान हो गई है, जो हरचंदपुर गांव का निवासी है और उसी नशा मुक्ति केंद्र के पास मोबाइल की दुकान चलाता है।
भाई ने पुलिस को दी शिकायत, सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ित के भाई मनोज ने बताया कि वह अपने भाई को शराब की लत से छुटकारा दिलाने के लिए अच्छे विश्वास के साथ केंद्र में लाया था। लेकिन यहां उसे इलाज की जगह अत्याचार सहना पड़ा। मनोज ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है और केंद्र के संचालक रमेश कुमार तथा उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे फर्जी नशा मुक्ति केंद्र लोगों की जान से खेल रहे हैं और इन पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए।
पुलिस का बयान, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
UIT थाना प्रभारी सत्यनारायण ने कहा कि अब तक कोई लिखित शिकायत उनके पास नहीं आई है। कुछ लोग थाने जरूर आए थे और उन्होंने आरोप लगाए, लेकिन बाद में बिना शिकायत दिए लौट गए। अगर पीड़ित की ओर से शिकायत मिलती है, तो पुलिस कानून के अनुसार जरूरी कार्रवाई करेगी। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन से यह भी मांग उठ रही है कि ऐसे फर्जी और गैरकानूनी केंद्रों की जांच की जाए और उन्हें तुरंत बंद किया जाए।